/mayapuri/media/post_banners/b4b0c1967cb934c422a65a286339724e51b9987ec97d5cfaf483c83a65a63c6a.jpg)
स्टार भारत पर प्रसारित शो 'प्यार के पापड़' शो के चर्चित चेहरे आशय मिश्रा (ओमकार गुप्ता) का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है। ऐसे में दर्शकों को यह जानकर ताज्जूब होगा कि आशय ने शास्त्रीय संगीत सीखा है और वह एक्टर के साथ एक अच्छे गायक भी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बचपन से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ली हैं।
आपको बता दें कि आशय को बचपन से ही म्यूजिक में इंटरेस्ट था, जिसे बढ़ावा उनके अंकल ने दिया। उन्होंने आशय के इस हुनर की जानकारी मिलते ही उनका एडमिशन बिलासपुर के नामी संगीत महाविद्यालय में करवा दिया। वह चाहते थे की उनके भतीजे का यह टैलेंट पानी में न जाए। आशय ने तक़रीबन 8 साल तक क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंगली है।
आशय मिश्रा ने अपने इस सीक्रेट को रिवील करते हुए बताया कि मैं अपने टफ शेड्यूल के चलते अपने होमटाउन कानपुर नहीं जा पाते, लेकिन जैसे ही मुझे यह चांस मिलता है। इस दौरान मेरे अंकल मुझे अपने पास बिठाकर मेरा संगीत जरूर सुनते हैं।
देखते रहिए 'प्यारकेपापड़' शो हर सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।