Advertisment

जाने सोनी सब के कलाकार कैसे मनाते हैं क्रिसमस का त्‍योहार

New Update
जाने सोनी सब के कलाकार कैसे मनाते हैं क्रिसमस का त्‍योहार

आदित्‍य देशमुख ऊर्फ 'ज़िद्दी दिल-माने ना' के स्‍पेशल एजेंट फैजी:

publive-image

''क्रिसमस पर मुझे जो बात सबसे अच्‍छी लगती है, वह है प्‍यार, खुशियां और सकारात्‍मक विचारों को फैलाना। हर साल क्रिसमस पर मैं होम अलोन और जिंगल ऑल द वे जरूर देखता हूं। इसके बाद मैं ईशु का आर्शीवाद लेने के लिये माउंट मेरी चर्च जाता हूं और बांद्रा में घूमते हुये त्‍योहारों का आनंद उठाता हूं। इस दिन सपनों का शहर मुंबई खूबसूरत सजावट में और भी निखर उठता है। यदि मैं अपना सांता होता, तो खुद को एक प्‍लेस्‍टेशन 5 गिफ्ट करता, ताकि शूटिंग के बीच में खुद के साथ कुछ बेहतरीन पल बिता सकूं। मैं अपने परिवार में हमेशा ही अपने भतीजे-भतीजियों के लिये सीक्रेट सांता रहा हूं और उन्‍हें चॉकलेट्स एवं खिलौने देता हूं। यह एकसाथ मिलने और त्‍योहारों का जश्‍न मनाने का मौसम है और मुझे उम्‍मीद है कि सभी लोग अपने प्रियजनों के साथ इस त्‍योहार का आनंद उठायेंगे।''

अंगद हसीजा ऊर्फ 'ज़िद्दी दिल-माने ना' के कुंदन:

publive-image

''मैं घर पर अपने परिवार के साथ हमेशा क्रिसमस का जश्‍न मनाता हूं और इस बात का ख्‍याल रखता हूं क्रिसमस से कुछ दिन पहले अपने दोस्‍तों के साथ भी इस त्‍योहार का आनंद उठाऊं। मेरी बेटी को क्रिसमस बहुत पसंद है और मैं उसका सीक्रेट सांता हूं, इसलिये मैं चुपचाप क्रिसमस ट्री के नीचे उसके लिये उपहार रख देता हूं। क्रिसमस पर मुझे अपनी बेटी को सांता से तोहफे मिलने के बाद खुशी से नाचते हुये देखना सबसे ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। क्रिसमस मेरा चीट डे होता है और मैं इस दिन सबकुछ भूलकर चॉकलेट केक, प्‍लमकेक और कपकेक का आनंद उठाता हूं।''

सायंतनी घोष ऊर्फ 'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत बग्‍गा:

publive-image

''क्रिसमस का उत्‍साह सभी के लिये सकारात्‍मकता, खुशियां और उम्‍मीद लेकर आता है। मेरी पढ़ाई एक कॉन्‍वेंट स्‍कूल में हुई है और इसलिये क्रिसमस मेरे लिये हमेशा से ही खास रहा है। यह त्‍योहार बचपन की ढेर सारी यादें लेकर आता है, जैसे कि कैरोल्‍स गाना, सांता के तोहफों का इंतजार करना इत्‍यादि। हर साल क्रिसमस पर, मैं बाहर जाकर अपने दोस्‍तों के साथ ब्रंच करना और कुछ स्‍वादिष्‍ट प्‍लम केक का आनंद उठाना पसंद करती हूं। मुझे सीक्रेट सांता का कॉन्‍सेप्‍ट भी अच्‍छा लगता है और मैं मुंबई में अपने दोस्‍तों के साथ आज भी सीक्रेट सांता खेलती हूं। इस साल, मेरी योजना एक दिन की छुट्टी लेने और अनुराग के साथ एक प्‍यारे से क्रिसमस ब्रंच पर जाने की है। यह पति और पत्‍नी के रूप में हमारा पहला क्रिसमस है, इसलिये इस बार का त्‍योहार और भी खास है।''

मिथिल जैन ऊर्फ 'शुभ लाभ-आपके घर में' के रोहित:

publive-image

''इस साल, मेरी योजना क्रिसमस पर अपने परिवार के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताने और एक स्‍वादिष्‍ट डिनर का आनंद उठाने की है। मैं अपने फैंस को भी क्रिसमस की खुशियां मनाने और अपने प्रियजनों के साथ इस दिन का आनंद उठाने के लिये प्रोत्‍साहित करना चाहूंगा। क्रिसमस के दौरान, मुझे शहर का माहौल बहुत अच्‍छा लगता है, क्‍योंकि यह और भी प्‍यारा एवं रौशन हो जाता है। मैं इस दिन ड्राइव पर जाना और शहर की खूबसूरती का अनुभव करना चाहूंगा। मैं हमेशा से ही क्रिसमस की एक परंपरा का पालन करता हूं और वह यह है कि मैं अपने बेटे के लिये ढेर सारे तोहफे लेकर आता हूं और उन्‍हें पूरे घर में यहां-वहां छिपा देता हूं। उसके बाद उन सभी उपहारों को पूरे उत्‍साह के साथ उसे ढूंढते हुये देखना मुझे पसंद है। मेरी ओर से सभी लोगों को 'मेरी क्रिसमस'। सुरक्षित रहें और स्‍वस्‍थ रहें।''

किंजल पांड्या ऊर्फ 'शुभ लाभ-आपके घर में' की प्रीति:

publive-image

''यह साल का सबसे पसंदीदा समय होता है। क्रिसमस मेरे लिये हमेशा से ही खास रहा है, क्‍योंकि मेरा बेस्‍ट फ्रेंड क्रिश्‍चयन है। हम हर साल आधी रात को माउंट मैरी चर्च जाते हैं और वहां पर रात में होने वाले जश्‍न में भाग लेते हैं। यह वह दिन होता है, जब मुझे लगता है कि पूरे साल जो भी हुआ हो, लेकिन आने वाले दिनों में हालात बेहतर हो जायेंगे और नया साल खुशियां लेकर आयेगा। मुझे क्रिसमस की मिठाईयां बहुत पसंद हैं, खासतौर से प्‍लम केक और चॉकलेट रेसिन कुकीज। सभी लोगों को 'मेरी क्रिसमस', त्‍योहारों के मौसम का आनंद उठायें, सुरक्षित रहें, कोविड प्रोटोकॉल्‍स का पालन करें और स्‍वस्‍थ एवं खुश रहें।''

नासिर खान ऊर्फ 'शुभ लाभ-आपके घर में' के निरंजन तोशनीवाल:

publive-image

''मेरे लिये यह त्‍योहार वाकई में बेहद खास है, क्‍योंकि यह त्‍योहारों की ढेर सारी खुशियां और छुट्टियों का असली आनंद लेकर आता है। हर साल कुछ मार्जिपन स्‍वीट्स और कैंडी केन्‍स का लुत्‍फ उठाना मेरे लिये एक रिवाज की तरह है। मुझे अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाना अच्‍छा लगता है। क्रिसमस पर मैं जो फिल्‍म देखना चाहता हूं, वह होगी 'द ग्रिंच।' इस साल, मैं कुछ अलग और नया करना चाहता हूं और सोच रहा हूं कि खुद ही सांता बनकर लोगों के चेहरों पर मुस्‍कुराहट बिखेरूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों को क्रिसमस की शुभकामनायें देना चाहूंगा। अपना और अपने प्रियजनों का बहुत अच्‍छी तरह से ख्‍याल रखें। खुश रहें और स्‍वस्‍थ रहें।''

Advertisment
Latest Stories