Advertisment

'Na Umra Ki Seema Ho' शो में Rachana Mistry ने ख़ुद एक सीन शूट करके पेश किया अपने निर्देशन का हुनर

author-image
By Mayapuri Desk
'Na Umra Ki Seema Ho' शो में Rachana Mistry ने ख़ुद एक सीन शूट करके पेश किया अपने निर्देशन का हुनर
New Update

रचना मिस्त्री एक प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई धारावाहिकों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है. वर्तमान में वे स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' में  लीड किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस शो ने अपनी अद्भुत कहानी से दर्शकों को बांधे रखा हैं जहाँ इकबाल खान और रचना मिस्त्री, देव-विधि के रूप में दिखाई दे रहे हैं. इन कलाकारों ने आखिरकार अपने पात्रों के माध्यम से दर्शकों को दिखा दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है और अब ये जोड़ी सामाजिक मानदंडों को तोड़ते हुए शादी के बंधन में बांध चुकी है. ख़ास बात यह है कि शो के अपकमिंग ट्रैक के एक सीन को खुद इसकी मुख्य अभिनेत्री रचना मिस्त्री ने शूट किया है, जिसपर हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने यह मुख्य कारण बताए. इस सीन को देखना दर्शकों के लिए बहुत मजेदार होगा कि रचना एक्टिंग के अलावा, निर्देशन के मानदंडों पर कितनी खरी उतरती हैं.

शो में विधि की मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रचना मिस्त्री अपने शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर बताती हैं, "शो में एक ऐसा सीन था जहाँ मेरे पैरों को चलते हुए फिल्माया जाना था और सूरज की रौशनी पड़ने से यह शॉट नहीं लिया जा सकता था भले ही मेरे आसपास कोई और भी चले ऐसे में या तो वह शॉट कैंसल करना पड़ता या मुझे खुद इसे शूट करना पड़ता. लेकिन कैमरा का वज़न तक़रीबन 25 किलो था और इसमें  लाखों के कैमरा का नुकसान होने का डर भी था चूँकि यह काफी भारी था. फिर मैंने यह निश्चित किया की मैं इस शॉट को शूट करुँगी और कैमेरा संभालूंगी. इसलिए मैंने डीओपी सर से कहा कि मैं इसे करना चाहती हूँ और उन्होंने एक बार मुझे कैमरा का वज़न पकड़कर महसूस करने के लिए कहा, जिसके बाद मैंने यह सोच लिया कि मैं इसे कर सकती हूँ फिर मुझपर भरोसा जताते हुए उन्होंने कैमेरा मेरे हाथ में दे दिया और मैं इस परीक्षा में खरी उतरी."

उन्होंने आगे बताया, "मैं एक ऐसी व्यक्ति हूँ,जिसे हमेशा कैमरा के सामने होना पसंद होता है, लेकिन उस दिन मुझे एहसास हुआ कि कैमरा के पीछे कितनी बड़ी टीम होती है और इसमें कितनी मेहनत लगती है. यह दूर से जितना आसान लगता है वैसा होता नहीं है. खासकर डीओपी सर के लिए जो कैमरा अपने कंधे पर लेकर एक परफेक्ट शॉट के जद्दोजहद में लगे रहते हैं. मैंने और मेरे साथ सेट पर सभी ने इस पल को बहुत एन्जॉय किया."

शो का अपकमिंग ट्रैक दर्शकों के लिए बहुत रोचक होने वाला है जहाँ अब दर्शकों को इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे वहीं शो में जय की एंट्री हो चुकी है जो जल्द ही देव और विधि के रिश्ते की परीक्षा लेगा और उनके लिए एक साथ मिलकर पार पाने के लिए कई नई चुनौतियां पेश करेगा.

इस मनमोहक सीन का गवाह बनने के लिए देखिए 'ना उम्र की सीमा

#Na Umra Ki Seema Ho #Na Umra Ki Seema Ho latest update #Na Umra Ki Seema Ho episode #Na Umra Ki Seema Ho today episode #Na Umra Ki Seema Ho news #Na Umra Ki Seema Ho latest episode #Rachana Mistry
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe