स्टार भारत द्वारा प्रसारित शो 'राधाकृष्ण' दर्शकों की चहिती लवस्टोरी है। इस शो की कहानी में अयान (ऋषिराज पवार) एक विलन का किरदार निभा रहे हैं। ऋषिराज पवार रियल लाइफ में बॉलीवुड के मशहूर महानायक अमिताभ बच्चन से प्रेरणा लेते हैं और इसे अपनी निजी जीवन में भी फॉलो करते हैं।
ऋषिराज पवार के अनुसार मैं महानायक से बहुत सारी प्रेरणा लेता हूँ। बल्कि हम सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए। उनमें कुछ भी ऐसा नहीं हैं, जिससे हमें कुछ अच्छा लेने को न मिले। उन्होंने हर तरह की बोल्ड स्क्रिप्ट्स पर काम किया है। बच्चन जी ने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय से खुदको दर्शकों के समक्ष प्रमाणित किया है। समय के साथ वह खुद में भी बदलाव लाते रहते हैं।जो व्यक्ति कभी कविता लिखा करते थे आज वह रैप भी करना जानते हैं।मैं हमेशा उनसे सीखने की कोशिश करता हूँ।
उनकी सादगी हमेशा मुझे इंस्पायर करती है। वह किसी भी बात को एकदम सहज तरीके से दर्शकों तक पंहुचा देते हैं। मुझे 'पिंक' फिल्म में बच्चन जी का बोल्ड अटेम्प्ट बहुत इंस्पायर करता है। उन्होंने इस फिल्म से जो मैसेज दिया है वह बहुत यूनिक था। बच्चन जी ने हर चैलेंजिंग रोल को बखूबी निभाया है जिसका उदहारण 'सरकार' और 'पा' जैसी फिल्मों से ले सकते हैं।
ऐसे में ऋषिराज तो बच्चन जी की राह पर चल पड़ें हैं और उन्होंने इंडियन टेली अवार्ड की ओर से बेस्ट चाइड कि उन्हें अपना मुकाम हासिल करने में कोई मुश्किलें नहीं आएंगी।
देखते रहिए धारावाहिक 'राधाकृष्ण' हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।