Advertisment

मल्हार राव होलकर उर्फ एक्टर राजेश श्रृंगारपुरे को मिला 13 साल की फैंस से ऐसा तोहफा कि हो गए भावुक और कह दी दिल की ये बात

New Update
मल्हार राव होलकर उर्फ एक्टर राजेश श्रृंगारपुरे को मिला 13 साल की फैंस से ऐसा तोहफा कि हो गए भावुक और कह दी दिल की ये बात

टीवी की दुनिया में एक खास जगह बना चुके एक्टर राजेश श्रृंगारपुरे की हर अदाकारी पर उनके करोड़ों चाहनेवाले फिदा हैं। मराठी जगत हो या हिंदी सिनेमा, राजेश श्रृंगारपुरे हर किरदार को बखूबी जीते हैं और यही बात उन्हें सबसे जुदा करती हैं।

मशहूर सीरियल 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में मल्हार राव होलकर के उम्दा अभिनय को देख बड़े से लेकर बच्चे तक इनके मुरीद बन गए। और हाल ही में राजस्थान की 13 साल की बच्ची ने अपने इस चहेते सितारे के लिए एक खास तोहफा तैयार किया जिसे देख राजेश भावुक हो गए।

publive-image

दरअसल इस बच्ची ने  राजेश श्रृंगारपुरे के प्रसिद्ध किरदार मल्हार राव होलकर की कुछ फोटोज को इकट्ठा कर उसे एक तकिये के कवर पर छपवाया और भिजवाया। हमेशा की तरह जब राजेश सेट पर पहुँचे तब इस उपहार को देख निशब्द हो गए और उन्होंने कहा कि 'इस तोहफे को देख मैं भावुक हो गया कि 13 साल की बच्ची ने खासकर मेरे लिए अपना कीमती समय निकाला और मेरी फोटोज को लेकर इतनी खूबसूरत रचना की। इस पल को मैं जिंदगी भर अपने साथ रखूंगा।'

वैसे राजेश श्रृंगारपुरे के ऐतिहासिक सीरियल 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' के किरदार मल्हार राव होलकर को बहुत पसंद किया जा रहा हैं। और बहुत ही जल्द वो नए प्रोजेक्ट में भी दिखाई देंगे।

Advertisment
Latest Stories