/mayapuri/media/post_banners/935cb3be781be1124941ecf752541e31aaeb2dbd00de9fef9e8e40106a1eb553.jpg)
कलर्स के खौफनाक धारावाहिक 'कौन है?' अलौकिक घटनाओं की कहानियों के साथ दर्शकों का कुतूहल जगाया है। भुतों, बुरी आत्माओं और काले जादू को शामिल करने वाली असामान्य और खौफनाक घटनाओं का चित्रण, यही सब इस कन्सेप्ट में शामिल है। आगामी अंक में 'स्त्री' के अभिनेतावृंद्ध श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ मधुरा नाइक देखने को मिलेंगे।
यह कहानी केके स्टुडियो के चारों ओर घूमती है जहां अनेक सालों से एक दुष्ट प्रेतात्मा ने अपना अड्डा जमा रखा है। हर अमावस्या की रात, उस स्टुडियो में काम करने के लिए अभिनेतावृंद और कर्मीदल को एक दिन की छुट्टी दी जाती है ताकि दुष्ट प्रेतात्मा उन पर हमला न कर सके। लेकिन फिल्म निर्माताओं की एक टीम इस रिवाज को तोड़ने और अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करने का फैसला करती है। एक लोकप्रिय कलाकार नंदिना, जिसे यह हकीकत मालूम नहीं है, उस खौफनाक फिल्म को स्वीकार करती है और अमावस्या की रात शूटिंग करना शुरु कर देती है। लेकिन भय के कारण नि:साहस, वो आखिर में उस भुतहा स्टुडियो के अंदर फंस जाती है और उस दुष्ट प्रेतात्मा का शिकार बनती है।
'कौन है?' का एक हिस्सा बनकर, लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार राव का कहना था, “खौफ एक बहुत दिलचस्प विधा है और कुछ कारणों से हमारे सिनेमा में अभी तक पूरी तरह से तलाशी नहीं गई है। मेरी दूसरी फिल्म एक खौफनाक फिल्म थी और मुझे प्रदर्शन के मायनों में विधा को असली बनाए रखने में हमेशा मजा आता है। वहां खौफ के दर्शक मौजूद हैं और जब खौफनाक कॅमेडी की बात आती है, जैसे कि स्त्री, तो दर्शक अपनेआप कई गुना बढ़ जाते हैं। मैं भूतों की भौतिक हस्ती में यकीन नहीं करता, लेकिन मुझे ऊर्जाओं पर जरूर विश्वास है। इस संसार में नकारात्मक और सकारात्मक, दोनों तरह के विलय हैं। यही कारण है कि जब आप किसी भुतहा जगह पर जाते हैं तो आपको नकारात्मक सिहरन महसूस होती है।”
क्या नंदिनी इस स्टुडियो से जिंदा बाहर निकल पाएगी...? या दुष्ट प्रेतात्मा एक और शिकार करेगी?
देखिये 'कौन है?' हर शुक्रवार से शनिवार रात 10.30 केवल कलर्स पर!