छोटा तेनाली के नामकरण कार्यक्रम में रामा हुए खुश

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
छोटा तेनाली के नामकरण कार्यक्रम में रामा हुए खुश

सोनी सब का ‘तेनाली रामा’ अपने दर्शकों के साथ विजयनगर में ‘नन्हे मेहमान’ के आने की खुशियां बांट रहा है। खुशी के मारे रामा के पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं। हालांकि, तथाचार्य (पंकज बेरी), जोकि रामा की मुश्किलें बढ़ाता रहता है, ने उसे विजयनगर से निकालने की नई रणनीति बनाई है।

तथाचार्य हमेशा ही रामा को नीचा दिखाना चाहता है, वह यह अफ़वाह फैलाने का फैसला करता है कि छोटा तेनाली विजयनगर के लिये अशुभ है। ऐसे में रामा, तथाचार्य से आग्रह करता है कि वह छोटा तेनाली के ग्रहों को सुधारने के लिये पूजा करे। जब तथाचार्य, रामा के घर पहुंचता है तो कृष्णदेव राय (मानव गोहिल) द्वारा दिये बड़े घर, उपहार और घर के अंदर रखी महंगी वस्तुएं देखकर चकित रह जाता है। अपनी गलती का अहसास होने पर तथाचार्य यह फैसला करता है कि वह कृष्णदेवराय को यह बता देगा कि दरअसल वह विजयनगर के लिये शुभ है।

कृष्णदेवराय, छोटा तेनाली के जन्म की खुशियां मनाने और उसे नाम देने के लिये उसके नामकरण कार्यक्रम की घोषणा करते हैं। आखिरकार, छोटा तेनाली को रामा द्वारा दिया गया नाम मिलता है।

खुशियों के इस नन्हें से पिटारे को क्या नाम मिलता है?

छोटा तेनाली के नामकरण कार्यक्रम पर अपनी बात रखते हुए तेनाली रामा का किरदार निभा रहे, कृष्ण भारद्वाज कहते हैं, ‘‘तेनाली रामा’ ने हमेशा से ही दर्शकों को चतुराई और दिलचस्प कहानी से टेलीविजन से बांधे रखा है। छोटा तेनाली के नामकरण के साथ तथाचार्य की योजनाएं इस कार्यक्रम को बर्बाद करेगी, यह निश्चित रूप से दर्शकों को बांधे रखेगा।’’

Latest Stories