Advertisment

गोकुलधाम वासियों के साथ रणवीर सिंह ने की मस्ती

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गोकुलधाम वासियों के साथ रणवीर सिंह ने की मस्ती

गदा इलेक्ट्रॉनिक्स के स्ट्रेस के बाद  टापू सेना ये निर्णय लेती है कि वे लोग अब नए साल का जश्न मनाएंगे और उस जश्न की पूरी तैयारी टापू सेना ही करेगी। वे सभी बड़ों से कह देते हैं कि आप लोग पार्टी के दिन समय से नीचे आ जाना और सभी को ये भी बताया जाता है कि उनको अपने कॉलेज के दिनों जैसे कपड़े पहनने पड़ेंगे सभी उत्साहित हैं।

पर अचानक ही इंस्पेक्टर पिक्चर पाण्डे आकर कहते हैं कि सोना चोरी हो गया है और खबर है कि ये सोना गोकुलधाम सोसाइटी में है। तलाशी लेने पर सोना मिल भी जाता है। फिर इंसेक्टोर पाण्डे सभी की आँखों पर ये कहकर पट्टी बाँध देते हैं कि एक नया इंस्पेक्टर आकर सभी को चेक करेगा और पता लगाएगा कि चोरी किसने की।

वो और कोई नहीं बल्कि रणवीर सिंह निकलता है और सभी गोकुलधाम वासी बहुत ही उत्साहित हो जाते हैं। बहुत ही जोर शोर से नए साल का जश्न होता है। अंत में रणवीर सिंह बोलता है  कि उसे भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा करना है और उसके जोर देने पर सभी नए साल में भी गरबा खेलते हैं।

Ranveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Artists Ranveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ArtistsRanveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Artists Ranveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ArtistsRanveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Artists Women Of Gokuldham With Ranveer SinghRanveer Singh with Bapu Ji & Jethalal Ranveer Singh with Bapu Ji & JethalalRanveer Singh Ranveer SinghRanveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ranveer Singh with Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Artists

Advertisment
Latest Stories