/mayapuri/media/post_banners/f30eaa185bc7612c03bf8480a4d093fd9e0eb71e84931e3da926d2572d1cc36d.jpg)
स्टारप्लस का चर्चित रियलिटी शो, ‘सबसे स्मार्ट कौन?’ आम आदमी के कॉमन सेंस का जश्न मनाने के बाद अब ‘वुमन स्पेशल’ के जरिये महिलाओं के कॉमन सेंस को परख रहा है। इस शो का लक्ष्य हमारे जीवन की उन बेहतरीन नायिकाओं को सलाम करना है, जोकि बिना वेतन के चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करती हैं, ताकि उनके आस-पास के लोग काम कर सकें और स्वस्थ रह सकें। इसके एक हालिया एपिसोड में भाभी-ननद और जेठानी-देवरानी की अनूठी जोड़ियां नजर आयेंगी, जो रूढ़िवादी सोच को तोड़ती हुई और साथ ही बेहतरीन खेलती हुई दिखाई दीं।
भारतीय टीवी शोज में भाभी और ननद, देवरानी-जेठानी के बीच हमेशा ही खींचतान होती रहती है। हमें यह सोचने के लिये मजबूर किया जाता है कि उनके बीच अच्छे रिश्ते नहीं हो सकते हैं और दोनों एक-दूसरे से नफरत करती हैं। इस शो के होस्ट रवि दुबे ने कहा,-‘‘टीवी शोज में इस तरह के रिश्तों को बहुत ही अलग नजरिये से पेश किया जाता है जोकि सच नहीं है।’’ यह बात इन दोनों जोड़ियों से साबित होती है, जोकि एक-दूसरे की पक्की सहेलियां हैं और वे अपने संयुक्त परिवार का काम मिल-जुलकर करती हैं। रवि आगे कहते हैं, -‘‘यदि हमारे जीवन में महिलाएं वह करना बंद कर दें, जो वह करती हैं तो हमारी जिंदगी थम जायेगी।’’