Advertisment

'राधाकृष्ण' सेट पर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं सुमेध और मल्लिका

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'राधाकृष्ण' सेट पर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं सुमेध और मल्लिका

'राधकृष्ण' राधा और कृष्ण के अपार प्रेम और त्याग की कहानी है। जो हम सदियों से अपने पुरखों के मुँह से सुनते आ रहे हैं। ऐसे में सबकी चहीती राधा (मल्लिका सिंह) और उनके प्यारे कृष्ण (सुमेध मुदगलकर) केबीच सेट पर एक स्पेशल बॉन्ड नज़र आता है और इन्हें साथ देखकर दर्शक भी बेहद उत्साहित प्रतीत होते हैं।

राधाकृष्ण शो के लीड एक्टर्स मल्लिका सिंह और सुमेध मुदगलकर हमेशा अपना लंच और ब्रेकफास्ट साथ मिलकर शेयर करते हैं। सीन में किसी भी तरह की परेशानी होने पर दोनों एकदूसरे की मदद करते हैं। डायलॉग रीहर्सल्स भी साथ-साथ  करते हैं। ऐसे में दोनों के बीच  बढ़ती दोस्ती का बॉन्ड सभी को सेट पर नज़र आ रहा है।

शो की कहानी में इस वक्त राधा और भगवान कृष्ण के दोनों परिवारों में ख़ुशी का माहौल है। इतना ही नहीं राधा और भगवान कृष्ण भी अपनी शादी को लेकर बहुत खुश हैं। ऐसे में सुमेध और मल्लिका का बॉन्ड इस स्पेशल ट्रैक को और भी बेहतर बना देगा।

देखतेरहिएधारावाहिक 'राधाकृष्णहरसोमवारसेशनिवाररात 9 बजेसिर्फस्टारभारतपर।

Advertisment
Latest Stories