/mayapuri/media/post_banners/6173b144dbc7b44d53ad84f15e87052c3f9aa1ffd5875e15e2dc62f1d4561653.jpg)
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा और जाने-माने गायक शान ने ना केवल ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ 2 में दुनियाभर से आई प्रतिभाओं को सुना, बल्कि उस मंच पर अपना भी जादू चलाया। दर्शकों को दोहरी खुशी मिलने वाली है क्योंकि वह रेखा की खूबसूरती और सौम्यता से हैरान हो जायेंगे, साथ ही शान की मधुर आवाज से भी। इतना ही नहीं शान ने उन टॉप 8 प्रतियोगियों के साथ सुर से सुर भी मिलाया। उन्हें प्रतियोगियों के साथ बातें करते हुए और उनके साथ डांस करते हुए देखा गया। दोनों की एंट्री बड़े ही शानदार तरीके से हुई, शान गाते हुए अंदर आये तो रेखा रथ पर सवार होकर आईं। रेखा प्रतियोगियों के लिये हारमोनियम बजाती हुई भी नजर आईं। दर्शकों के लिये सबसे हैरान देने वाली बात थी कि उन्होंने बादशाह के साथ मंच साझा किया और उनके हिट गाने-मर्सी पर डांस भी किया।
मौका मिला तो इस शो में वापस आना चाहूंगा
इस एपिसोड के बारे में बताते हुए शान ने कहा, ‘‘मैंने मंच पर बिताये हर पल और हर चीज का आनंद लिया। सारे प्रतियोगी बेहद प्रतिभाशाली हैं। मैंने पहले के भी इस शो के एपिसोड देखे हैं, इसलिये मैं उन प्रतियोगियों से वाकिफ था। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आये प्रतियोगियों के साथ परफॉर्म करने का अनुभव काफी अच्छा था। ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ एकमात्र ऐसा मंच है, जोकि पूरी दुनिया में हिन्दी संगीत का जश्न मनाता है। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से इस शो में वापस आना चाहूंगा।’’
स्टारप्लस के म्यूज़िक रियलिटी शो, ‘दिल है हिन्दुस्तानी 2’ ने सारे बंधनों को तोड़कर, सारे हिन्दुस्तानी दिलों को एक साथ लाकर भारत का मान बढ़ाया है। इसके हरेक एपिसोड में महान गायकों के शिरकत करने और प्रतियोगियों के साथ गाने से यह शो अलग नजर आता है। जाने-माने भारतीय गानों में हरेक प्रतियोगी द्वारा अपना रंग मिलाये जाने के साथ उनकी शानदार परफॉर्मेंस इसे और भी बेहतरीन बनाती है।
Raghav goes gaga for Rekha
Rekha and Shaan
Rekha and Shaan with judges of Dil Hai Hindustani 2
Rekha dances on Dil Hai Hindustani 2
Badshah, Pritam, Raghav Juyal, Shakti Mohan, Rekha, Shaan, Sunidhi Chauhan
Rekha
Rekha shakes a leg with Badshah
Rekha sings along a contestant on Dil Hai Hindustani 2
Rekha spreads her magic on Dil Hai Hindustani 2
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)