प्रसिद्ध अभिनेता तेज सप्रू एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में 11 जनवरी से प्रजापति दक्ष के रूप में नजर आयेंगे

New Update
प्रसिद्ध अभिनेता तेज सप्रू एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में 11 जनवरी से प्रजापति दक्ष के रूप में नजर आयेंगे

दिग्गज अभिनेता तेज सप्रू को भारतीय मनोरंजन उद्योग में काम करते हुए 40 साल से ज्यादा समय हो गया है और उन्होंने फिल्मों, टेलीविजन तथा ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर हर तरह का किरदार बखूबी निभाया है। अब वे एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में प्रजापति दक्ष की भूमिका में नजर आयेंगे। शिव गाथा में यह किरदार बहुत महत्वपूर्ण है, और यह दर्शकों के लिये कहानी में दमदार ड्रामा लेकर आएगी।

publive-image

बाल शिव’ का हिस्सा बनने पर उत्साहित तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष) ने कहा, ‘‘मैं खुद भी भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त हूँ। ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिये मैं हमेशा तैयार रहता हूँ, जो महादेव से जुड़े हों। मेरे लिये भगवान शिव सबकुछ हैं, तो जब ‘बाल शिव’ के मेकर्स ने इस रोल के लिये मुझसे संपर्क किया, तब मैंने दोबारा नहीं सोचा और फौरन इस शो से जुड़ गया। ‘बाल शिव’ एक खूबसूरत शो है, जो भगवान शिव की कुछ ऐसी कहानियाँ लेकर आया है, जिन्हें अभी तक भारतीय टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया था। इसलिये ऐसे मास्टरपीस का हिस्सा बनना मेरे लिये बड़ी खुशी की बात है।’’

publive-image

प्रजापति दक्ष के किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रजापति दक्ष एक बहुत शक्तिशाली और मजबूत किरदार है। लगभग 15 साल पहले, मैंने एक 3डी फिल्म में यह किरदार निभाया था जिसे आज भी मां अम्बे मंदिर में दिखाया जाता है, और मुझे पता है कि कहानी में इस किरदार का क्या महत्व है। प्रजापति दक्ष भगवान ब्रह्मा के पुत्र हैं और ब्रह्मा को ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा राजा भी कहा जाता है। मैं असल जिन्दगी में शिव-भक्त हूँ, लेकिन मेरा यह किरदार शिव का विरोधी है, क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने भगवान ब्रह्मा का पाँचवा सिर काट दिया था। तो बदले की भावना से भरे दक्ष ने हमेशा महादेव से घृणा की। लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी बेटी सती (शिव्या पठानिया) को महादेव से असीम प्रेम है, तब उसने बहुत भूचाल पैदा किया, जिससे कहानी में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा और कुछ आकस्मिक मोड़ आएंगे। दर्शकों के लिए मेरे किरदार की एंट्री देखने लायक होगी और मैं भी इसे लेकर उत्साहित हूँ।’’

बाल शिव’ में तेज सप्रू को प्रजापति दक्ष की भूमिका में देखिये 11 जनवरी, 2022 से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Latest Stories