/mayapuri/media/post_banners/360ce6d1827e9217ebad400ad59022bae26d1a3ae0d4cd03aec0c81f0c8cfbe1.jpg)
रेणुका शहाणे इंडस्ट्री की एक बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह एक बिल्कुल अलग अवतार के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।
ताजी हवा की तरह होगा शो
अपने कॅरियर में अब तक विनम्र भूमिकायें निभाने वाली अभिनेत्री अब बेहद आत्मविश्वास के साथ कॉमेडी शैली में कदम रखने जा रही हैं। रेणुका ने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि ‘खिचड़ी‘ के निर्माता मेरी स्क्रीन इमेज को तोड़ने का सामूहिक प्रयास कर रहे हैं। यह शो एक ताजी हवा की तरह होगा और इसे दर्शक अत्यधिक सकारात्मक रूप से लेंगे। मैं पर्दे पर विनम्र हो सकती हूं, लेकिन असल में मैं एक ही साथ भुक्खड़ और मजाकिया दोनों ही हो सकती हूं।‘‘
रेणुका इस शो में एक डॉन की भूमिका निभायेंगी, जो हंसा के किरदार का अपहरण करेंगी। यह किरदार दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया पाठक निभा रही हैं।