Advertisment

रिया शर्मा ने शादी को लेकर अपनी करीबी दोस्‍त को दी सलाह

author-image
By Mayapuri Desk
रिया शर्मा ने शादी को लेकर अपनी करीबी दोस्‍त को दी सलाह
New Update

स्‍टारप्‍लस का बहुप्रतीक्षित शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ का स्पिन ऑफ ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ अपनी अनूठी और आधुनिक सोच वाली कहानी के साथ दर्शकों को बांधने को तैयार है। यह कहानी मिष्‍टी (अभिनेत्री रिया शर्मा अभिनीत) की जीवनसाथी चुनने की सोच के इर्द-गर्द घूमती है। अपने किरदार के साथ कुछ समानताएं रखने वाली यह अभिनेत्री हाल ही में अपनी करीबी दोस्‍त को शादी पर समझाइश देती नज़र आयीं।

मिष्‍टी की तरह ही रिया अपने दोस्‍तों के लिये सलाहकार की तरह हैं और वे अक्‍सर जीवन की किसी भी स्थिति में उन्‍हें अपना राजदार पाते हैं। एक अच्‍छी दोस्‍त होने के नाते रिया अपने दोस्‍तों को अपना पूरा सपोर्ट देती हैं और उनकी दुविधा की स्थिति में मदद करती हैं। रिया के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘रिया की दोस्‍त अपने जीवन के बहुत ही महत्‍वपूर्ण दौर से गुजर रही थीं, जहां उनके दिमाग में किसी ऐसे व्‍यक्ति से शादी करने को लेकर दो सोच चल रही थी, जिसे वह बहुत नहीं जानती। उनकी दोस्‍त के दिमाग में  इस बात को लेकर संघर्ष चल रहा था कि वह जल्‍दी शादी कर ले या फिर उसे समय देना चाहिये। रिया का पूरा सहयोग अपनी दोस्‍त के साथ है और इस पूरे दौर में वह उनके साथ रहीं। उन्‍होंने अपनी दोस्‍त से कहा कि उन्‍हें शादी जैसे बड़े बंधन में बंधने से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी को समझने में वक्‍त देना चाहिये। उन्‍होंने इस बात को फिर से दोहराया कि यदि किसी को अंदर से आवाज आये कि यह व्‍यक्ति सही है, यह शादी होनी चाहिये। रिया कुछ दिनों तक अपनी दोस्‍त के साथ रुकी भी, ताकि दोनों एक साथ समय बिता पायें और इससे उनकी दोस्‍त को अच्‍छा भी महसूस होगा।’’

यह देखना बहुत कमाल की बात है कि प्रतिभाशाली अभिनेत्री रिया शर्मा अपनी दोस्‍त को इतना सपोर्ट कर रही हैं। उसी तरह रिया का किरदार मिष्‍टी भी इस सामाजिक नियम पर सवाल खड़े करती है कि ‘क्‍यों झट पट शादी?’ और वह अपने जीवनसाथी को समझना चाह रही है और थोड़ा वक्‍त लेना चाह रही है।

‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ 18 मार्च से प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर

 

 

#Rhea Sharma #Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe