Advertisment

रिचा चड्ढा टीवी पर करेंगी डेब्यू

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रिचा चड्ढा टीवी पर करेंगी डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ‘इक्यावन’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस शो में रिचा एक केमियो भूमिका में नजर आयेंगी। रिचा इस शो की नायिका सुशील (प्राची तेहलान द्वारा अभिनीत) को शारीरिक रूप-रंग के बारे में बताती हुई दिखाई देंगी। वह बतायेंगी कि किसी को भी इस तरह की बातों का प्रभाव अपने ऊपर नहीं होने देना चाहिये।

दिलचस्प बात ये है कि रिचा अपने ट्विटर हैंडल पर शो के #नॉट शादी मैटेरियल (#NOT SHAADI MATERIAL) कैंपेन का समर्थन करती नजर आईं।यदि सूत्रों की मानें तो रिचा को इस शो का काॅन्सेप्ट और इसके बारे में जिस तरह की बातें हो रही हैं, बहुत पसंद आया। और जब मेकर्स ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने फौरन ही कैमियो भूमिका के लिये हामी भर दी।

देखिये, ‘इक्यावन’ प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार, रात 8.30 बजे, केवल स्टार प्लस पर।

Advertisment
Latest Stories