/mayapuri/media/post_banners/06f7d18f650291be4ee2baeca105974dd671ef8ff430706e8ccc381028c75b58.jpg)
पिछले दो वर्षों से ज़ी टीवी का शो 'भाग्य लक्ष्मी' अपनी दिलचस्प कहानी और लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) एवं ऋषि (रोहित सुचंती) की जिंदगियों में आ रहे उतार-चढ़ाव के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के बड़ी संख्या में फैंस बन गए हैं और रुरिश्मी (ऋषि और लक्ष्मी) अब घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि अपनी लव लाइफ में तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार ऋषि और लक्ष्मी की शादी हो गई है. जहां वो अपनी एक खुशगवार जिं़दगी की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं, वहीं मलिष्का (माएरा मिश्रा) उनकी कार को एक ट्रक से टक्कर मारकर उन्हें पहाड़ से नीचे गिरा देती है और उनकी जिंदगी खतरे में डाल देती है. इसी सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए रोहित सुचंती आउटडोर शूट के सेट पर घायल हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/a9c915895d3d9223e940dbbda8fd602390c50a4fb548219745a95b87bf52bad4.jpg)
एक्टिंग एक ऐसा पेशा है, जिसमें एक्टर्स को सीखने और अपने करियर में आगे बढ़ाने के लिए अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर अलग-अलग चुनौतियां का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही एक मिसाल तब देखने को मिली जब रोहित इस शो के एक आगामी सीक्वेंस के लिए एक पहाड़ के छोर से लटके नजर आए. अपनी घबराहट और डर के बावजूद उन्होंने यह स्टंट खुद ही किया. टीम ने सारी जरूरी सावधानियां बरत रखी थीं, लेकिन इसके बावजूद एक शॉट के दौरान उन्हें हल्की-सी चोट लग गई. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और बिना किसी शिकायत के इस स्टंट को पूरा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/a4e7e6930aede51bf2d335f2ce1dd043304d589a9de11dee865d797aa2243f17.jpg)
रोहित ने कहा, "जब से मैंने ऋषि का किरदार निभाना शुरू किया है, मैंने अलग-अलग तरीकों से इसकी गहराई दिखाने की अपनी बेस्ट कोशिश की है, जैसे कि रोने वाले गंभीर दृश्य, कई मौकों पर गुंडो से लड़ना आदि! लेकिन टेलीविजन शोज़ में हमें स्टंट करने का मौका बहुत कम मिलता है इसलिए जब मुझे इसके बारे में सबसे पहले बताया गया तो मैं बेहद रोमांचित था. यह सीक्वेंस बिल्कुल सही समय पर आया है क्योंकि हमें स्टंट करने का मौका बहुत कम मिलता है क्योंकि मैं कुछ नया करने के बारे में सोच ही रहा था. हालांकि तपती धूप में एक पहाड़ के छोर से लटकना सबसे चुनौतीपूर्ण कामों में से एक है जो मैंने अब तक किए हैं लेकिन इसमें सफलता पाना और उसे पूरा करके और अपना बेस्ट शॉट देकर मुझे बहुत खुशी हुई. सुरक्षा के तमाम जरूरी उपाय करने के बावजूद वहां बड़े पेड़ों और उसकी टहनियां मेरी प्रेम में बड़े पेड़ों और टहनियां की वजह से मेरे चेहरे पर हल्की सी चोट आ गई थी. लेकिन इससे मैं वो सब करने से नहीं रुका जो करना मुझे बहुत पसंद है."
/mayapuri/media/post_attachments/f0753cc47f8659699b3127ee5b8231b283e902113b863ee58bb53062fd606514.jpg)
जहां रोहित ने यह हैरतअंग्रेज स्टंट परफॉर्म किया वहीं आप भी आने वाले एपिसोड्स देखने के लिए तैयार हो जाइए जहां एक बड़ा ड्रामा होने वाला है, जिसमें मलिष्का, ऋषि और लक्ष्मी की कार को एक पहाड़ से नीचे गिरा देती है. क्या वो इस एक्सीडेंट से बच पाएंगे या फिर ऋषि और लक्ष्मी को मारने के मलिष्का के शातिर इरादे कामयाब हो जाएंगे?
/mayapuri/media/post_attachments/6421488e5189656aeac56a974ce5cb0ec69ace878048566a2ba92f112565a934.jpg)
जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी, रोज रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
/mayapuri/media/post_attachments/32c6daf021625cabb8faedc8c9def4b8a6a42c4147121a07e5071ab2b422d6b0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)