हमारे दैनिक जीवन में टेक्नोलाॅजी की भूमिका

हम इंसानों ने ढेरों तकनीकी आविष्कार किये हैं और ये सारी टेक्नोलाॅजीज़ हमारी जिंदगी का एक अभिन्न एवं महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हैं। नेशनल टेक्नोलाॅजी डे के अवसर पर एण्डटीवी के कलाकार आयुध भानुशाली (‘दूसरी माँ‘ के कृष्णा), कामना पाठक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) ने बताया कि विभिन्न इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स कैसे उनकी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गये हैं।

‘दूसरी माँ‘ में कृष्णा का किरदार निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘मैं मुंबई का रहने वाला हूं, जहां पर मेरा स्कूल है। हालांकि, मैं अभी जयपुर में अपने शो ‘दूसरी माँ‘ की शूटिंग कर रहा हूं। शूटिंग शेड्यूल के बीच अपनी पढ़ाई पूरी करना वाकई में चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन मेरे टैबलेट ने इस मामले में मेरी बहुत मदद की है। टैबलेट को मैं कहीं पर भी अपने साथ लेकर जा सकता हूं और इस वजह से मुझे विभिन्न माध्यमों के जरिये इस पर अपनी पढ़ाई पूरी करने में काफी सहूलियत होती है। मैं अपनी किताबें पढ़ने के लिये इसका इस्तेमाल करता हूं और साथ ही अपने नोट्स सुनने के लिये भी रीड अलाउड फंक्शन का फायदा उठाता हूं। इसके साथ ही मैं टैबलेट का इस्तेमाल पढ़ाई से संबंधित आॅनलाइन वीडियोज देखने के लिये भी करता हूं, जिससे मेरी पढ़ाई बहुत मजे से और ज्यादा मेहनत के बिना हो जाती है। इस डिवाइस में क्विज़ एवं पज़ल्स जैसे कईएजुकेशनल एप्लीकेशन्स भी हैं, जो आपको एकदम ऐक्टिव रखते हैं और मेरे लर्निंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं। टैबलेट के साथ असाइनमेंट्स पूरे करना और उन्हें अपलोड करना भी बेहद आसान है, जिससे मुझे एकसाथ अपनी पढ़ाई जारी रखने और ऐक्टिंग के अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने में बहुत मिलती है।‘‘

कामना पाठक, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘टेक्नोलाॅजी की मदद से मैं एकसाथ दो कॅरियर बनाने में सक्षम हूं-पहला एक फुल-टाइम ऐक्टर का और दूसरा एक उभरते कंटेंट क्रिएटर का, जो मुझे सोशल मीडिया की बदौलत मिला है। कंटेंट क्रिएटर के रूप में मेरा मोबाइल फोन एक आवश्यक टूल है, जिस पर मैं सबसे ज्यादा भरोसा करती हूं। यह मुझे किसी भी समय और कहीं पर भी कंटेंट बनाने और उसे अपलोड करने की सहूलियत उपलब्ध कराता है, जिससे मेरा क्रिएटिव प्रोसेस बाधित नहीं होता। यह कंटेंट बनाने, उसे एडिट करने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स पर उन्हें शेयर करने के एक आॅल-इन-वन टूल के रूप में काम करता है। इस तरह यह मुझे अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने और ढेरों दर्शकों तक पहुंच बनाने में सक्षम बना रहा है। अपने फोन के बिना एक दिन भी गुजारना मेरे लिये किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा"

विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी ने कहा, ‘‘टेक्नोलाॅजी के इतनी तेजी से प्रासंगिक बनने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि मेरी तरह कई लोग इलेक्ट्राॅनिक डिवाइसेस पर बहुत ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं। मेरा हेडफोन हमेशा मेरे साथ रहता है और मेरा भरोसेमंद ट्रैवेल पार्टनर है। मुझे अपने काम की वजह से बहुत घूमना पड़ता है, जिससे मेरा काफी समय सड़क पर बीतता है, जिससे मेरा रोजाना ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के सेट पर जाना और ट्रैफिक में फंसना भी शामिल है। नई जानकारियों के साथ अपडेट रहने, अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहने और पाॅडकास्ट का आनंद उठाने के लिये मेरे पास हमेशा हेडफोन रहता है। जब भी मुझे एक लंबे दिन के बाद या शूटिंग के ब्रेक्स के दौरान रिलैक्स करने की जरूरत महसूस होती है, मैं अपना हेडफोन लगाकर सुकूनदायक गाने सुनने लगती हूं। इससे मुझे भीड़-भाड़ वाली जगहों में अनचाहे शोर से भी मुक्ति मिलती है, जिससे मेरा फोकस बना रहता है। मैं बिना अपने हेडफोन के घर से बाहर रहने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं, इसलिये मैं अपनी कार और पर्स में भी हेडफोन का एक पेयर अपने साथ लेकर चलती हूं।‘‘
देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!