/mayapuri/media/post_banners/bed2a66e1f803c7d3969169c393ae69ea39eb0b15d5d89741be470606b30807b.jpg)
अभिनेत्री मौनी रॉय, जिन्होंने पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरूआत की थी। अपनी अदाकारी से अभिनेत्री ने ना हीं केवल क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों को और उनके प्रशंसकों को भी लुभाया।
गोल्ड के साथ उनकी अपार लोकप्रियता ने आज उन्हें बॉलीवुड में सबसे अधिक प्रशंसनीय अभिनेत्रियों में से एक बना दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ आने वाली उनके प्रोजेक्ट्स से ही उनकी बढ़ती लोकप्रियता का एहसास होता है।
दिलचस्प बात यह है कि अपने करियर के इतने कम समय में, मौनी को कई बड़ी फिल्मों का एक हिस्सा होने का मौका मिला है। और इस साल मौनी 'रोमियो अकबर वाल्टर' (RAW) में जॉन अब्राहम के साथ एक दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी और साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में भी दिखाई देगी। बहुचर्चित कॉमेडी फिल्म 'मेड इन चायना' में मौनी राजकुमार राव के साथ भी नजर आएगी।
सूत्रों के अनुसार 'मौनी बहुत भाग्यशाली है की उनको उनके करियर के शुरूआत में ही अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम और राजकुमार राव जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला रहा है। मौनी की लोकप्रियता देखते यह निश्चित है की वह इस दौर की हाइएस्ट पैड अभिनेत्री है।'