/mayapuri/media/post_banners/f881a26fb843daa40388660b502713b3ce5e9980db49b2da4f2dfa7288d78429.jpg)
हमने रुख़सार रहमान को कई बार छोटे और बड़े परदे पर देखा है। कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आने के बाद, अब उनकी बेटी आयशा रहमान, टेलीविजन शो ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ में अपनी मां के साथ आने को तैयार है।
Aisha Rehmanइससे पहले ‘3 स्टोरीज’ फिल्म में नजर आ चुकीं, आयशा छोटे परदे पर स्टार प्लस के आगामी शो ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ में नजर आयेंगी। ऐसा सुनने में आया है कि रुख़सार की बेटी की भूमिका निभाने वाली आयशा, बिलकुल नये अवतार में नजर आयेंगी। हमारे सूत्रों ने जानकारी दी है कि, ‘‘आयशा से मदीहा (रुख़सार) की बेटी की भूमिका निभाने के लिये संपर्क किया गया है। अभी भी उनसे इस शो में शामिल करने के लिये बात की जा रही है, लेकिन सबकुछ पॉजिटिव नजर आ रहा है।’’ अपनी मां के साथ टेलीविजन पर डेब्यू करने से बेहतर और क्या हो सकता है?
देखिये, ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’, 21 मई से, शाम 7.30 बजे से, केवल स्टार प्लस पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)