Advertisment

रुख़सार रहमान ने सेट पर फोन से बनाई दूरी जानिए वजह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रुख़सार रहमान ने सेट पर फोन से बनाई दूरी जानिए वजह

स्टारप्लस के चर्चित शो, ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ ने अपनी दिलचस्प कहानी और गंभीर ड्रामे के साथ दर्शकों को बांधे रखा है।

Advertisment

इस शो में मदीहा का किरदार निभा रहीं, बेहतरीन अदाकारा रुख़सार रहमान ने इस शो के सेट पर अपने लिये एक अनूठा नियम बनाया है। उन्होंने यह सख्त नियम बनाया है कि वह जब भी सेट पर होंगी, अपना फोन इस्तेमाल नहीं करेंगी।

इस बारे में रुख़सार ने कहा, ‘‘मैं काफी लंबे समय इस नियम का पालन कर रही हूं। मैं जब भी सेट पर होती हूं मैं अपना ध्यान शूटिंग और उन सीन्स पर लगाना पसंद करती हूं। मैं पूरी तरह से काम पर ध्यान लगाने पर विश्वास करती हूं, ध्यान को इधर-उधर भटकाने पर नहीं। जब भी ब्रेक होता है, मैं केवल अपने मैसेजेस और रिटर्न कॉल देखती हूं। सोशल मीडिया तभी देखती हूं जब मेरा पैकअप हो चुका होता है और उस दिन का काम खत्म हो जाता है।’’

बहरहाल, यह निश्चित रूप से अनुशासित दिनचर्या का ही एक हिस्सा है।

Advertisment
Latest Stories