Sa Re Ga Ma Pa : कंटेस्टेंट Nishtha Sharma को मिला उनका दूसरा ओरिजिनल सॉन्ग - ‘फॉरएवर वाला इश्क‘, Anu Malik ने किया कंपोज़

| 04-11-2023 5:59 PM 14
Sa Re Ga Ma Pa Contestant Nishtha Sharmasecond original song Forever Wala Ishq composed by Anu Malik

Sa Re Ga Ma Pa : सारेगामापा के आने वाले एपिसोड में मनोरंजन का जोरदार धमाल होने वाला है, जहां लेजेंडरी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती स्पेशल गेस्ट के रूप में इस शो में पहुंचेंगे. इस सीज़न में हर हफ्ते एक भाग्यशाली कंटेस्टेंट को अपना ओरिजिनल गाना रिकॉर्ड और परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है और रविवार 5 नवंबर को अगला ओजी सॉन्ग ‘फॉरएवर वाला इश्क‘ रिलीज़ होगा. इस दिल छू लेने वाले नगमे को कंटेस्टेंट निष्ठा शर्मा ने गाया है और शो के प्रतिष्ठित जज अनु मलिक ने इसे कंपोज़ किया है.

खास बात यह है कि निष्ठा को अपना एक ओरिजिनल गाना रिकॉर्ड करने का मौका पहली बार नहीं मिला है. वो उन बेहद चुनिंदा कंटेस्टेंट्स में से एक है, जिनकी काबिलियत ने उन्हें एक ही सीज़न में दूसरी बार यह शानदार मौका दिलाया और वो भी महज़ दो हफ्तों के अंतराल में! अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद निष्ठा ने बताया कि यह सपना सच होने जैसा है क्योंकि उन्हें इस बार अपने ओरिजिनल सिंगल के लिए मशहूर कंपोज़र अनु मलिक के साथ काम करने का सम्मान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, इस शाम के स्पेशल गेस्ट मिथुन चक्रवर्ती ने भी उनके टैलेंट की तारीफ की और उनकी शानदार परफॉर्मेंस से पहले एक क्लैपबोर्ड क्लिक भी दिया.
 

अनु मलिक ने कहा, ‘‘मैं पहले दिन से ही निष्ठा के साथ काम करना चाहता था क्योंकि वो इस शो की बेहतरीन सिंगर्स में से एक है. मेरा मानना है कि वो एक सफल प्लेबैक सिंगर बनने के काबिल है. असल में निष्ठा जानती है कि परफॉर्म करते समय किस तरह के बदलाव, उतार-चढ़ाव और अंदाज पेश किए जाएं, जिससे साफ नजर आता है कि एक सितारा उभर रहा है. अंत में, मैं इतना कहूंगा कि उसने मेरे कंपोज़िशन के साथ पूरा न्याय किया है. भगवान का आशीर्वाद उस पर बना रहे!‘‘

जहां सभी ने निष्ठा की म्यूज़िकल परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अब अगला ‘ओजी परफॉर्मर ऑफ द वीक‘ कौन बनेगा!

इस स्पेशल एपिसोड का मजा लेने के लिए देखिए सारेगामापा, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!