/mayapuri/media/post_banners/9f23edae5853017f294a0f297eb8dfe7510ac3863c37e6ae5ad96f42c4d52342.jpg)
पिछलेतीस वर्षों से ज़ी टीवीने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे कुछ रोमांचकनॉन-फिक्शन फॉर्मेट्स दिए, जो नसिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्किआज भी चर्चित हैंऔर दर्शकों के दिलों मेंबसे हुए हैं. पिछलेसाल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जोरदार सफलताके बाद अब ज़ीटीवी का आइकाॅनिक सिंगिंगरियलिटी शो सारेगामापा एकबार फिर देश केउभरते सिंगर्स को अपनी मधुरआवाज सुनाने और संगीत कीदुनिया में करियर बनानेका मौका देने वापसआ आया है.
/mayapuri/media/post_attachments/28d6745d125167c768929155f956019223d676006987e39e4d40f683d87cc363.jpg)
इसशो से जुड़ा ताजाअपडेट यह है किआदित्य नारायण सारेगामापा के आने वालेसीज़न के होस्ट केरूप में शामिल होगए हैं,जहां उनकेसाथ होंगे प्रतिष्ठित जजेस - हिमेश रेशमिया, नीति मोहन औरअनु मलिक. आदित्य बेहद टैलेंटेड होस्टरहे हैं, जिनके आकर्षणऔर गायन कुशलता कोसारेगामापा ने उनकी कमउम्र में ही पहचानलिया था. हर सीज़नके साथ उनकी लोकप्रियताबढ़ती चली गई औरअब एक बार फिरवो अपनी बेमिसाल हाजिरजवाबीऔर जजों एवं कंटेस्टेंट्सके साथ अपने शानदारतालमेल के जरिए दर्शकोंका दिल जीतने आरहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8037f1fe78c90376d3203d38c242d6ce5226f5d1e8900284242e4185b4ff7b8e.jpeg)
आदित्यनारायण कहते हैं, "मैं एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनकर वाकई शुक्रगुजार हूं. यह एक ऐसा मंच है जहां बहुत-से कंटेस्टेंट्स ने हमारे देश का सिंगिंग सेंसेशन बनने का सपना पूरा किया है और उनकी तरह मैंने भी अपने करियर में इस शो से बहुत कुछ हासिल किया है. साल 2007 में मुझे सारेगामापा को होस्ट करने का मेरा पहला ऑफर मिला था और इसके आगे तो सभी जानते हैं. इस शो ने मुझे इतना प्यार दिया कि मुझे नहीं लगता कि मैं अपने एहसासों को शब्दों में बयां कर पाऊंगा. मुझे इस शो का पहला सीज़न होस्ट किए हुए 16 साल हो गए और अब मैं एक और सीज़न होस्ट करने जा रहा हूं. यह कुछ और नहीं बल्कि खरा प्यार है, जो मुझे सारेगामापा में वापस ले आता है. सारेगामापा मेरे लिए घर जैसा है."
/mayapuri/media/post_attachments/cdc94ade31ea2244dfaad3d0ebb38eb8a504e63120b5294160a1497195446528.jpg)
जहांसारेगामापा के आने वालेसीज़न के लिए आदित्यका उत्साह साफ नजर आरहा है, वहीं इसशो के लिए देशभर में ऑन-ग्राउंडऑडिशंस की शुरुआत भीहो चुकी है. गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जैसेशहरों में ऑडिशन पहलेही जबर्दस्त हिट हो चुकेहैं, जहां बहुत-सेटैलेंटेड सिंगर्स ने मेगा ऑडिशनराउंड में अपनी जगहबनाने के लिए मुकाबलाकिया. अभी मुंबई, दिल्ली, वडोदरा और पुणे मेंऑडिशंस होने बाकी है, और ऐसे में सारेगामापासारे देश पर छाजाने को तैयार हैंजहां बेस्ट सिंगिंग टैलेंट इस मुकाबले मेंअपनी जगह बनाने केलिए संघर्ष करेंगे.
तब तक आप भी बने रहिए, क्योंकि सारेगामापा के नए सीज़न का प्रीमियर जल्द होने जा रहा है सिर्फ ज़ी टीवी पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)