/mayapuri/media/post_banners/de9aa66cf7cde67b5bcefcee5dc137870f535ac9a78fa30252097b5f55742593.jpg)
स्टार प्लस के शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ की हाल ही में बैंकॉक में शूटिंग हुई। हालांकि, यह शो बड़ा ही दिलचस्प मोड़ ले रहा है, दर्शक इस शो में सारे कलाकारों को एक अलग ही अवतार में देख पायेंगे।
‘‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’‘ में पारंपरिक साड़ी में नजर आने वाली सादिया सिद्दीकी इसके आने वाले एपिसोड में आधुनिक लुक में नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं, वे पहली बार स्विमसूट पहने नजर आयेंगी! उन दृश्यों के लिये उन्होंने काफी कठिन डाइट का पालन किया है। साथ ही शेप में आने के लिये वर्कआउट में खूब पसीना बहाया है। सादिया हंसते हुए कहती हैं, ‘‘जब आप साड़ी पहनती हैं तो जिन हिस्सों में परेशानी होती है, वो छुप जाती है, लेकिन स्विमसूट पहनने के लिये आपको फिट होना जरूरी है। जब मुझसे स्विमसूट पहनने को कहा गया था तो मैं जिम पहुंची और मैंने काफी पसीना बहाया। साथ ही मैंने अपनी डाइट में सुधार किया और मोटापे को ना बढ़ाने वाली चीजें खाईं। लेकिन मैंने निर्माता से कह दिया था कि मैं सनी लियोन नहीं हूं और कुछ तो रोक होनी चाहिये।’’
/mayapuri/media/post_attachments/58146ef77b0d135ee0a4d4bf58848999ca1090d99f658e52541b60b766799183.jpg)
मॉडर्न कपड़े पहनने को लेकर खुश हूं
अपने कॅरियर में कई सारे लोकप्रिय शोज करने वाली इस अभिनेत्री ने कभी भी सीरियल्स में बोल्ड लुक या सीन देने से परेहज नहीं किया है। इस शो में मॉडर्न कपड़े पहनने को लेकर खुश सादिया कहती हैं, ‘बनेगी अपनी बात’ पहला ऐसा सीरियल था, जिसमें किसिंग सीन था और उस दौर में काफी आगे था। मैंने उसमें काफी मॉडर्न कपड़े पहने थे। केवल हाल के सीरियल्स में मैंने पारंपरिक भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं इस बदलाव की वजह नहीं जानती, लेकिन मेरा किरदार पारंपरिक से मॉडर्न हो रहा है, इसलिये हो सकता है कि दर्शक खुद को उससे ज्यादा जोड़कर देख पायें।’’
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>