/mayapuri/media/post_banners/9f22aee235dad200d6eab887baaa3608e762c8c25859f7acd0a4659fce2f11b6.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो 'क्विक हील पिंच' को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस चैट शे में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की है। अब इस चैट शो के अगले एपिसोड का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें इस बार अरबाज के शो में सैफ अली खान पहुंचे है। यहां सैफ ने अपनी लाइफ से रिलेटिड कई खुलासे किए।
दरअसल, इस शो में बात चित के दौरान जब अरबाज ने सैफ से पूछा कि आप सोनम कपूर शादी में व्हाइट कलर का सिंपल कुर्ता क्यों पहन कर गए थे, इस पर सैफ ने जवाब दिया-वो उसकी शादी थी, मेरी नहीं।' यह कहते ही सैफ और अरबाज हंसने लग जाते है। वहीं सैफ ने बताया कि मैं नवाब बनने का शौक नहीं रखता, इससे अच्छा मैं कबाब खाने पसंद करूंगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ इन दिनों फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह फिल्म 'हंटर' और 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगे।