/mayapuri/media/post_banners/daa66ecfa107d13e06e402a2439206b420fa05a657a64dea47c7d25d74c46d44.jpg)
सलमान खान अपने परिवार सहित गणेश पूजा करते आये नजर ,हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार के साथ गणेश पूजा करते देखे गए । पूजा के दौरान सलमान खान अपने भांजे अहिल के साथ आरती करते नजर आए।
बॉलीवुड के महान कलाकार सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी अपने परिवार के साथ गणेश पूजा में नजर आए। पूजा के दौरान सलमान खान अपने भांजे अहिल के साथ आरती करते नजर आए। सलमान खान के परिवार ने भगवान गणेश के स्वागत एक साथ किया। उनके बहन के पति अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर गणेश आरती की एक झलक शेयर की है और लोगो से बेहद प्यार मिल रहा हे ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सलमान खान अपने पुरे परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का बड़ा फेस्टिवल बड़े ही धूमधाम से मानते है। इस साल भी उन्होंने इस परंपरा का पालन किया है। बीते वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान भगवान गणेश की एक मूर्ति लेकर आईं और पूरा खान परिवार उत्सव के लिए एक साथ आया।
गणपति बप्पा मोरया .....
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय सलमान बिग बॉस की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं उनकी फिल्म ‘राधे’ भी पूरी तरह तैयार है। कोरोना की वजह से ‘राधे’ की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया गया लेकिन अभी तक कोई भी डेट तय नहीं हुई है।
अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश आरती का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पर फैंस का बहुत प्यार मिल रहा हे और खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो में सलमान के परिवार के प्रत्येक सदस्य आरती करते हुए नजर आ रहा है। अतुल ने इंस्टाग्राम पर एक मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया है , ‘गणपति बप्पा मोरया।’