Advertisment

बिग बॉस 17 के फिनाले की डेट खिसकी आगे

author-image
By Preeti Shukla
New Update
बिग बॉस 17 के फिनाले की डेट खिसकी आगे

बिग बॉस 17 को इन दिनों टीवी पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है. जानकारी के लिए बता  यह शो 15 अक्टूबर से शुरू हुआ था. अब तक शो में भरपूर  ड्रामा, विवाद, दोस्ती, ब्रेकअप और न जाने क्या-क्या देखा जा चुका है. फिलहाल शो में  ऑरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल उर्फ ​​यूके राइडर, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण महाशेट्टी, समर्थ जुरेल मौजूद हैं. खानजादी उर्फ ​​फिरोजा इस हफ्ते घर से बेघर हो चुकी हैं. जिग्ना वोरा, सनी आर्य उर्फ ​​तहलका, सना रईस खान, मनस्वी ममगई, सोनिया बंसल, नवीद सोले शो से पहले ही बेघर हो चुके हैं. 

इस दिन होगा फिनाले 

Advertisment

इस समय शो काफी दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है. घर में इस समय मुन्नवर फारुकी की गर्ल फ्रेंड भी पहुंची हुई है. जिसके बाद आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो , शो टीआरपी में बेहद अच्छा कर रहा है. इसलिए शायद शो को आगे बढ़ाया जा रहा है. 17 या 18 जनवरी, 2024  को शो का फिनाले होने वाला था लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक़ 3 या 4 फरवरी, 2024 को हो सकता है. यह देखा जा सकता है कि बिग बॉस 13 के फेमस होने के बाद लगातार हर चीज़ की डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है और ऐसा एक बार फिर होगा. 

क्या मुनव्वर को करेंगी बेनकाब

रीसेंट एपिसोड के बारे में बात करें तो खानजादी घर से बेघर हो चुकी हैं. वहीं शो में जल्द ही और भी वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने के लिए मिल सकती हैं. बता दें शो में आयशा खान जो मुनव्वर फारुकी की गर्ल फ्रेंड हैं शो में एक वाईल्ड कार्ड एंट्री कर घर में पहुंच चुकी हैं. आयेशा खान के अलावा नाज़िला सिताशी भी शो का हिस्सा बनेंगी.  वह मुनव्वर को बेनकाब करने और सभी को यह बताने की योजना बना रही है कि वह वैसा नहीं है जैसा वह दिखाता है

Advertisment
Latest Stories