Advertisment

मैं ईशा गुप्ता का बहुत बड़ा फैन हूं- सलमान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मैं ईशा गुप्ता का बहुत बड़ा फैन हूं- सलमान

खुशियां बिखेरने वाले त्योहार ईद के मौके पर -एंड टीवी के डांस रियलिटी शो ‘हाई फीवर....डांस का नया तेवर’ ने एक और नये जज के लिये अपने दरवाजे खोल दिये हैं। यह त्योहार कई लोगों के जीवन में खुशियां तो लाता ही है, लेकिन कोई और भी है जिसके लिये यह लकी साबित हुआ है। उन्हें बॉलीवुड के डांसिंग स्टार के नाम से जाना जाता है। कोरियोग्राफर से अभिनेता बने सलमान युसूफ खान को अपने जादुई डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाने के लिये जाना जा है। खुद भी एक रियलिटी शो के स्टार रहे सलमान इस शो में लारा दत्ता की जगह ले रहे हैं। बाद में वह प्रतियोगी जोड़ियों के लिये ना केवल मेंटर और एक दोस्त की भूमिका निभाने वाले हैं, बल्कि सही मायने में एक एंटरटेनर भी साबित होने वाले हैं।

इस शो के पिछले हफ्ते के एपिसोड में लारा दत्ता की भावुक और नम आंखों से विदाई देखी गई। उन्हें अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों और कमिटमेंट के कारण जजेस की कुर्सी छोड़नी पड़ी। वह जिस तरह की मेंटर थीं, उनके लिये प्रतियोगियों ने उनके गानों पर फ्लैश मोब के साथ सरप्राइज देने का फैसला किया। ‘हाई फीवर’ पर सबसे यादगार 14 हफ्तों के आखिरी मौके पर, आश्चर्य और खुशी से भरी लारा ने कहा, ‘‘जब -एंड टीवी ने ‘हाई फीवर’ पर मुझसे जज की जिम्मेदारी संभालने के लिये संपर्क किया था, तो मैंने उस मौके को जाने नहीं दिया। मुझे पता था कि यह शो अलग-अलग रिश्तों को महत्व दे रहा है। ‘हाई फीवर’ उन रियलिटी शोज में से एक है, जहां रियलिटी को बनाया नहीं गया, बल्कि वह प्रतियोगियों के जोश, जुनून और सही परफॉर्मेंस की वजह से बना है। उन सारे प्रतियोगियों के साथ मेरा एक अद्भुत रिश्ता-सा बन गया था और प्राइज चाहे जिसे भी मिले लेकिन मुझे लगता है कि सारे ही विजेता हैं। इस शो को बांधे रखने के लिये प्रियांशु और नितेश शेट्टी ने कमाल का काम किया है। इस खूबसूरत सफर के लिये मैं सबको शुक्रिया कहना चाहूंगी। हम अलविदा नहीं कहेंगे और उम्मीद करती हूं कि कभी और हमारी मुलाकात होगी।’’

लारा ने अपने को-जजेस ईशा गुप्ता और अहमद खान के लिये भी दिल को छू लेने वाला एक संदेश दिया, ‘‘अपने बेहतरीन को-जज अहमद खान की वजह से, मुझे वाकई इस बात का पता नहीं चला कि कब 14 हफ्ते बीत गये। इस पूरे सफर के दौरान वह एक सच्चे दोस्त और गाइड की तरह रहे हैं और उनके बिना मैं शायद यह कर भी नहीं पाती। कुछ ही हफ्तों में ईशा इस शो में कमाल का जोश लेकर आईं और आपके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा।’’ salma-yusuf-khan

रियलिटी शो को जज करने के बारे में कभी सोचा नहीं था

लारा इस शो से जाने को हैं, वहीं सलमान युसूफ इस शो में जज के तौर पर आकर काफी खुश हैं, ‘‘सच कहूं तो एक रियलिटी शो को जज करने के बारे में कभी सोचा नहीं था और मुझे लगा था कि यह पड़ाव जीवन में काफी बाद में आयेगा। मैं हैरान रह गया, जब -एंड टीवी ने मुझे यह मौका दिया और मैं इसे करने के लिये काफी उत्सुक हूं। इस शो के कॉन्सेप्ट के साथ-साथ इसके प्रतियोगियों की कहानियों ने भी मेरे अंदर दिलचस्पी बढ़ायी थी। डांस और रिश्तों का यह मेल मुझे वाकई बहुत पसंद आया था। यह नया और अलग है और अन्य रियलिटी शोज की तरह यह तकनीकी नहीं है, जिसका पालन मैं भी करता हूं। इस शो में मेरे कुछ पसंदीदा भी हैं और मुझे लगता है कि उनकी परफॉर्मेंस कमाल की है।’’

अहमद खान और ईशा गुप्ता के साथ परदे पर नजर आने को लेकर आगे उन्होंने कहा, ‘‘अहमद सर के पास बैठना मेरे लिये सम्मान की बात है, क्योंकि वह मेरे मेंटर हैं, जोकि रेमो डिसूजा के मेंटर हैं। मुझे उनका काम पसंद है और मुझे विश्वास से है कि मैं उनसे काफी सीखने को मिलेगा। मैं ईशा गुप्ता का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे लगता है कि वह बेहद खूबसूरत हैं। ये सोने पर सुहागा है और मुझे लगता है कि यह तिकड़ी मजेदार होने वाली है।’’

बेहतरीन डांसर सलमान ने इस शो से अपनी उम्मीदों के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘निश्चित रूप से प्रतियोगी उम्मीद कर सकते हैं कि मैं भी उनके साथ कदम से कदम मिलाऊं और मुझे काफी मजा आने वाला है। जहां तक जज की जिम्मेदारी निभाने की बात है, हम सब देखेंगे कि यह कैसा होता है।’’

सलमान 23 जून से ‘हाई फीवर...डांस का नया तेवर’ में नये जज बनने वाले हैं, इस शो का आनंद उठायें, प्रत्येक शनिवार और रविवार, रात 9 बजे, केवल -एंड टीवी पर

Advertisment
Latest Stories