/mayapuri/media/post_banners/090ac67f88b2a34ef2bf2d9dd27b1b612b1efdc476ce0acca215901be7be8bda.jpg)
इस बार 'द कपिल शर्मा शो' के एपिसोड में बॉलीवुड ऐक्टर संजय दत्त नजर आएंगे। संजय अपनी आने वाली फिल्म 'प्रस्थानम' के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल के शो के मेहमान होंगे। साथ में उनकी वाइफ मान्यता भी होंगी। शो के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और प्रस्थानम की पूरी टीम के साथ कपिल के शो में नज़र आ रहे हैं।
शो के दौरान कपिल संजय से पूछते हैं कि उन्होंने उनके शो में आने में बहुत देर कर दी। इस पर संजय कहते हैं, 'हमारे तारे ही नहीं मिल रहे थे। जब शो आया तब मैं अंदर था और जब बाहर आया तो शो बंद हो गया था।' इतना सुनते ही सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
इस एपिसोड में संजय दत्त अपनी फिल्म के अलावा अपनी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी साझा करेंगे। इस एपिसोड में संजय दत्त अपनी फिल्म के अलावा अपनी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी साझा करेंगे।
बात करें संजय की फिल्म 'प्रस्थानम' की, तो यह परिवार में विरासत की लड़ाई को लेकर है। इसका प्लॉट महाभारत की कहानी से प्रेरित बताया जा रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे भी नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/4f441e2bfa9a12e681bf25bbf8604ca399acad699c4b35e8ab4924252c09e1e9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7fea71620ea5da90091d0f2a1edcab496b6db1157de012332a16a8581c6ae80f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/62195d36a8f4289e57b7a1ccd298bf868d59c7df065a573d820ea6df4ac60b2b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fd363f57d9883f5c70a00f655bcf5d0cd1ceb6bd54c336c32ad5e4950855882a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5ae5dfbcb9698a6cec8abc328afd0c587b81ffc560214240355dd6288b2a0f2f.jpg)