Advertisment

इंडियन क्रिकेट टीम के लिये नया कोच चाहते हैं शाहरुख

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडियन क्रिकेट टीम के लिये नया कोच चाहते हैं शाहरुख

शाहरुख खान भारतीय टेलीविजन पर एक ऐसी सोच लेकर आये हैं, जो आइडियाज के प्रति लोगों के नजरिये को बदल रहा है- चाहे वह आइडिया बड़ा हो या फिर छोटा। उनके अलावा, ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ पर आने वाले स्पीकर्स, जिनका हर एपिसोड में उन्होंने बड़ी ही विनम्रता के साथ परिचय कराया और उनसे बातचीत की। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि जब उन्होंने मिताली राज का परिचय कराया तो इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को बेहतरीन खिलाड़ी और टीम के मेंटर के रूप में बधाइयां दीं।

मैं पूरी रात जागता हूं

शाहरुख ने महिला मैचों में अपनी खास दिलचस्पी के बारे में भी बताया क्योंकि उन्हें लगता है कि महिलाओं ने उन्हें सशक्त बनाया है और जब वो रूढ़िवाद को तोड़ रही हों तो उनके साथ खड़े होना जरूरी हो जाता है। उन्होंने बताया, ‘‘जब भी महिला टीम मैच खेल रही होती है, मैं पूरी रात जागता हूं।’’

अपनी टीम को सफलता और शोहरत दिलाने में जिस तरह का नेतृत्व उन्हें नजर आता है, उससे प्रभावित होकर एसआरके ने मिताली से कहा, ‘‘मैं आपको किसी दिन पुरुष क्रिकेट टीम के कोच के रूप में देखना चाहता हूं।’’ उन्होंने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया, ‘‘मैं हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।’’

महिला टीम की कप्तान और खिलाड़ी के रूप में और पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं के मिलने की धीमी गति के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए मिताली राज कहती हैं, ‘‘जितनी अधिक सुविधाएं होंगी महिला क्रिकेट टीम के लिये उतने ही रास्ते खुलेंगे।’’ इस बात पर एसआरके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘केवल खिलाड़ियों को ही उन स्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिसे हम सही मायने में दबाव की स्थिति कहते हैं।’’

आमतौर पर अपनी जिस हाजिरजवाबी के लिये जाने जाते हैं, उसका प्रदर्शन करते हुए उन्होंने माहौल को हल्का करते हुए मंच पर बैठी कप्तान की तरफ बॉलिंग की और यह पूछा कि उन्होंने कैसा किया।

Advertisment
Latest Stories