Advertisment

सुहाना खान को साड़ी में देखना चाहते हैं- शाहरुख खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सुहाना खान को साड़ी में देखना चाहते हैं- शाहरुख खान

ऐसा अक्सर नहीं होता कि शाहरुख खान राष्ट्रीय चैनल पर अपने बच्चों के लिये उनकी क्या-क्या इच्छायें हैं, इसके बारे में चर्चा करें। इसलिये, जब उन्होंने ऐसा किया तो वह यादगार और देखने लायक बन गया। ‘पावर टू वुमन’ के विचारों के अंतर्गत, ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के स्पेशल एपिसोड पर होस्ट शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के लिये एक खास इच्छा जाहिर की। अक्सर सुहाना विरासत में मिले अपने आकर्षण और अच्छे लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं।

पुरानी यादों में खोए शाहरुख

Advertisment

100 साड़ी पैक्ट की सह-संस्थापक और इस एपिसोड की स्पीकर, अंजू कदम से बातचीत के दौरान एसआरके ने बताया कि उनकी रोमांटिक फिल्मों में साड़ी कितनी महत्वपूर्ण होती है और पूरी जिंदगी अपनी मां को साड़ी में देखने की उनकी यादें जुड़ी हैं। पुरानी यादों में खो गये एसआरके ने तुरंत ही उत्साहित होकर और चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘अंजू जी, क्या आप मेरी बेटी सुहाना को साड़ी पहनने और कम से कम 10 दिनों का पैक्ट पूरा करने के लिये कह सकती हैं?

हालांकि, सुहाना बहुत कम ही पारंपरिक कपड़ों में नजर आती हैं, लेकिन हमें यकीन है वह साड़ी में खूबसूरत नजर आयेंगी!

Advertisment
Latest Stories