/mayapuri/media/post_banners/f3dace39d95a667a1368332fdfa9056aec27b6d8c2e888d3b5a7754368c85c92.png)
Shahbaz Khan birthday- टीवी की दुनिया में जब विलेन की बात हो तो सबसे पहले ज़हन में शाहबाज़ खान (Shahbaz Khan) का ही नाम आता है. इंडस्ट्री में शाहबाज़ खान ने टीवी सीरियल्स में खलनायक की भूमिका निभा अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आज इनका 56वां जन्मदिन है. तो चलिए आज इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते जानते है.
/mayapuri/media/post_attachments/3707bd000b7f5cbacb57553ca01411035441c04340439d191556dcaa2422728b.jpg)
शाहबाज़ खान को अपने करियर का पहला ब्रेक ‘टीपू सुल्तान’ से मिला. इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ़ की गई थी. उसके बाद इन्हें सीरियल ‘चंद्रकांता’ में ‘कुंवर विक्रम सिंह’ के रूप में देखा गया था. शाहबाज़ के इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. ‘चंद्रकांता’ से मिली लोकप्रियता के बाद इन्हें लगातार कई सीरियल्स में दमदार किरदारों में देखा गया.
बचपन में ही उठ गया पिता का साया-
बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि शाहबाज़ असल में एक संगीत घराने से तालुक रखते है. असल में ये दिवंगत उस्ताद आमिर खान के बेटे है. छोटी उम्र में ही इनके सिर से पिता का साया उठ गया था. काफी साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो महज़ 9 साल के थे तब एक सड़क हादसे में उनके पिता का देहांत हो गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/b2fff5e64b908fbd381323420555126d8098d15b1a604cdebe5df51902436783.jpg)
मां के कहने पर छोड़ा संगीत-
पिता की मौत के बाद शाहबाज़ की मां ने उन्हें संगीत में करियर बनाने की अनुमति नहीं दी. अनुमति न मिलने के बाद इन्होंने फिल्मों का रुख किया. शाहबाज़ कई फिल्मों में नज़र आए. सनी देओल की फिल्म ‘ द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाए’ में इन्होंने अहम किरदार निभाया था. ये सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘वीर’ में भी नज़र आ चुके है. लेकिन, शाहबाज़ को फिल्मों में कभी कुछ ख़ास पहचान नही मिल पाई.
/mayapuri/media/post_attachments/426a3cd423462899affc6673b37ba8abaefdb4975675a82fd125b91330b5cc4e.jpg)
ज्यादातर सीरियल्स में बने खलनायक-
फिल्मों में जब इन्हें सफलता न मिली तो इन्होंने ने टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया. शाहबाज़ ने ‘नागिन’,’राम सिया के लव कुश’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’,’तेनाली राम’,’संतोषी मां’,’महाराणा प्रताप’ जैसे सीरियल्स से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)