/mayapuri/media/post_banners/79d2463fe6977abdaba618fdc427729342d15c5b9097cb5b411c3ac4a43348a7.jpg)
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हालही में 14 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर और बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी की है. इसके बाद से वो काफी सुर्खियों में भी बनी हुई हैं. फिलहाल की बात करें, तो देवोलीना शादी के बाद से ही काफ़ी बिज़ी हो गयी हैं और इस बीच उन्होंने अपने हनीमून को लेकर भी प्लानिंग का खुलासा अपने फैंस के सामने किया है.
नई-नवेली दुल्हन देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने हनीमून प्लान के बारे में बात करते हुए बताया कि, वह अपने पेट के बिना हनीमून पर नहीं जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "एंजल हमारी जिंदगी में है और मुझसे ज़्यादा शाहनवाज उससे प्यार करते हैं. इसलिए हम ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां हम उसे साथ ले जा सकें. अभी तक, हमने कोई लोकेशन फाइनल नहीं की है. हो सकता है, नए साल के बाद, हम जाएं क्योंकि मैं इस महीने के आखिर तक मैं पैक हूं."
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू उर्फ देवोलीना ने जिम ट्रेनर के साथ सीक्रेड वेडिंग करके सबको एक बड़ा शौक दिया था. कपल ने कानूनी तरीके से एक-दूसरे को अपना बनाया है. इस बीच देवोलीना ने इस सीक्रेड शादी पर खुलकर बात करते हुए बताया था कि, "हमने इसे सीक्रेट रखने का फैसला किया और सोच लिया था कि सबकुछ पर्सनल ही होगा.अपनी बात आगे रखते हुए, हम अगले महीने दोस्तों के लिए एक रिसेप्सशन पार्टी के साथ शादी की घोषणा करने की सोच रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि मैं खुद को हमारी तस्वीरें पोस्ट करने से नहीं रोक सकी, यह इतना खूबसूरत पल था, लेकिन शोनू (शानवाज शेख) मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं और वो हमारी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसलिए हमने सीक्रेट वेडिंग की."
इसके साथ ही देवोलीना भट्टाचार्जी को उनकी शादी के बाद बहुत ट्रोल भी किया जाने लगा. सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्होंने अपने पति शानवाज शेख के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की वैसे ही ट्रोलर्स ने उन्हें टारगेट पर ले लिया और नई नेवली दुल्हन को उनकी शादी के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया.