New Update
/mayapuri/media/post_banners/9398aa97e7876cbf01c5fec8da337f9148d0cd0ab0e1da9aea34cc22e260f509.jpg)
बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। इन तीनों स्टार्स के फैंस के लिए ये खबर किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। खबरों के मुताबिक, करण जौहर जल्द ही अपना चैट शो 'कॉफी विद करण' फिर से लेकर आ रहे हैं। शो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
Rani Mukherjee, Shahrukh Khan, Kajolसितंबर से शुरू होगी शो की शूटिंग
खबर है कि करण जौहर के शो के पहले गेस्ट शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल होंगे। तीनों एक साथ शो में शामिल होंगे। शो के नए सीजन की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी और अक्टूबर से ये ऑन एयर हो जाएगा।
दरअसल, उसी समय करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल भी पूरे हो जाएंगे, जो कि 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। ऐसे में करण तीनों एक्टर्स को एक मंच पर बुलाकर इस मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)