/mayapuri/media/post_banners/960a2271e48bc5c8365ca870a5e5165578c05adce93b630e3fe5821e33c71bbf.jpg)
हर कोई उन सपनों को देखना और पूरा करना चाहता है, जो उन्हें दिल से पसंद होते हैं। लोगों के उन सपनों को पूरा करने में आपके माता-पिता से बेहतर सपोर्ट करने वाला कौन हो सकता है। ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के मंच पर यही संदेश किंग खान ने देश को दिया कि बच्चों को सपने देखने दें।
शाहरुख कभी भी एक कूल डैड बनने में पीछे नहीं रहे और यह चीज हमने कई बार देखी भी है। ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के आगामी एपिसोड में एसआरके ने दुनिया के सारे माता-पिता को एक खास संदेश दिया कि नये विचारों को फैलाने में मदद करें। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि माता-पिता को अपना प्रोफेशन अपने बच्चों के ऊपर नहीं थोपना चाहिये। इसकी जगह उन्हें उनका साथ देना चाहिये।’’
एक कूल डैडी के इस संदेश के साथ, हम यह देखने के लिये बेहद उत्सुक हैं कि आखिर आर्यन, सुहाना और अबराम कौन-सा कॅरियर चुनते हैं!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)