कालिदास के शकुंतला नाटक मेरे किरदार निर्माण में मेरी सहायता की- सुनील पलवाल By Mayapuri Desk 20 Feb 2018 | एडिट 20 Feb 2018 23:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अनिरुद्ध पाठक के भव्य ऐतिहासिक शो 'पृथ्वी वल्लभ' ने अपने अनोखे कथानक से स्क्रीन पर दर्शकों को मोहित कर दिया है। न केवल रचानाकार बल्कि एक्टर्स भी बिल्कुल सही तरीके से इसकी सामग्री को प्रस्तुत कर रहे हैं और इस शो की भव्य दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं सुनील पलवाल जो शो में सिंधु की भूमिका निभाते हैं। आने वाले एपिसोड में, दर्शक सिंधु (सुनील पलवाल) को देखेंगे, जो शराबी है और जिसके लिए उन्हें शराब की बदबू छोड़ने और डायलॉग बोलने की जरूरत थी। इस एक्टर ने अब तक की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है जिसके लिए उन्हें सेट पर साथी एक्टर्स और निर्देशक से भी तारीफ मिली। सिंधु की भूमिका निभाने वाले सुनील पलवाल कहते हैं, “सिंधु का मेरा किरदार व्यावहारिक तौर पर पूरे दिन शराब में ही डूबा रहता है। मुझे अपने दृश्यों में एक शराबी की तरह बर्ताव करना है इसलिए, इस दृश्य के दौरान और पहले, मैं इस किरदार को आत्मसात करने के लिए इसी में रहा करता था। मैंने शराब के विकल्प के तौर पर लगभग 8—9 बोतल सेब का जूस पी लिया था और फिर रेस्ट रूम में भी काफी समय बिताना पड़ा था, क्योंकि यह दृश्य काफी लंबा था। सेट पर मेरे निर्देशक और सोनारिका भदौड़िया सहित अन्य सदस्यों ने मेरे पास आकर कहा कि मैं थोड़ा भी कम या ज्यादा नहीं किया, यह बिल्कुल उचित था। इस तरह की तारीफें मुझे काफी अच्छी लगी। यह बेहतरीन अनुभव था और मैं खुश हूं कि मैंने अच्छा किया।” इस किरदार के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “ज्यादातर समय मैं अपने किरदार में डूबे हुए या काफी संगीत सुनते हुए बिताता हूं। इस शो के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले, मैंने अपने किरदार के बारे में रिसर्च की और जब आप 10वी सदी के राजकुमार की भूमिका निभाते हैं, तो यह जरूरी हो जाता है कि आप उस काल को ठीक तरह से निभाएं। सही भाषा शैली पाने के लिए, मैं कालिदास द्वारा रचित शकुंतला नाटक पढ़ता हूं, जिससे मेरी डायलॉग डिलिवरी बेहतर हुई। साथ ही, मुकेश छाबरा ने इससे पहले मुझे शपूरजी पलोनजी के क्लासिक नाटक मुगल—ए—आजम के लिए कास्ट किया था और फिर पृथ्वी वल्लभ के लिए। इस नाटक का हिस्सा होने की वजह से भी इस शो में यह बड़ा किरदार पाने का मौका मुझे मिला।” ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं. embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #Sunil Palwal #Prithvi Vallabh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article