/mayapuri/media/post_banners/1f8c2e6e67c4a0a4abd245ecb065ab78f6c690cdad4ddb610dfba633c18f4dba.jpg)
पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इस बार उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह इशारों में सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ट्विटर पर #SidharthShukla ट्रेंड कर रहा है.
वीडियो में गाना गाती नजर आई शहनाज गिल
शहनाज गिल इस वीडियो में कह रही हैं, 'बारिश के मौसम में अगर गाने का मन करे तो गा लेना चाहिए. कौन जज कर रहा है. खुद को अच्छा लग रहा है ना... बस'. इसके बाद शहनाज 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का फेमस गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं' गाती दिखाई देती हैं.
सलमान खान की इस फिल्म से करेंगी हिंदी सिनेमा में डेब्यू
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बीच वह ब्रांडेड एड शूट और रैंप वॉक कर सुर्खियां बटोर रही हैं.
असना जै़दी