शिल्पा शिंदे ने कपिल शर्मा के लिए लोगों से की अपील, कहा- इंसान से गलती हो जाती है

author-image
By Sangya Singh
New Update
शिल्पा शिंदे ने कपिल शर्मा के लिए लोगों से की अपील, कहा- इंसान से गलती हो जाती है

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा काफी दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में एक वीडियो जारी हुआ था, जिसमें कपिल शर्मा एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर विक्की लालवानी को गालियां देते नजर आए। इस वीडियो के आने के बाद इंडस्ट्री के कई सेलेब कपिल शर्मा के खिलाफ हो गए। लेकिन इस मुश्क‍िल दौर में बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने कपिल शर्मा का साथ दिया।

सभी जानते हैं विक्की लालवानी कितने टॉर्चर करने वाले सवाल करते हैं

शिल्पा ने कपिल के पूरे विवाद पर एक इंस्टा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'किसी को गाली देना गलत है। लेकिन सभी कलाकारों को पता है एडिटर विक्की लालवानी कितने टॉर्चर करने वाले सवाल करते हैं। मेरी सभी कलाकारों से रिक्वेस्ट है कि अपने अनुभव को शेयर करें। जागो कलाकारों जागो।

उन्होंने आगे लिखा कि कोई तो परेशानी जरूर है वरना इतना टैलेंटेड कलाकार ये सब नहीं करता। हम सभी इंसान हैं, गलतियां इंसानों से हो जाती हैं। चढ़ते सूरज को सब सलाम करते हैं। पिछला रिस्पेक्ट करते हुए कपिल से हुई गलती को भूल जाओ। बेहतर होगा कि हम सब कपिल को थोड़ा समय दें।

स्पॉटबॉय को दी थी गालियां

शिल्पा ने फेक न्यूज न फैलाने की मीडिया से रिक्वेस्ट की है। आपको बता दें कि कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट से फेक न्यूज फैलाने के लिए स्पॉटबॉय को गालियां दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया था। उसके बाद कपिल ने एक ट्वीट कर बताया था कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि ये ट्वीट भी अब डिलीट हो चुका है।

वहीं कपिल के नए शो की अगर बात करें तो नए शो 'द फैमिली टाइम विद कपिल' की शुरुआत काफी धीमी रही। इसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था। लेकिन सबसे बड़ी बात कि इस शो के तीन एपिसोड ऑनएयर होने के बाद चौथा एपिसोड शनिवार रात टेलीकास्ट नहीं हुआ। खबरों के मुताबिक इस पूरे मामले पर 'द फैमिली टाइम विद कपिल' शो के प्रोड्यूसर कपिल से नए शो पर मीटिंग करने वाले हैं।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और

Latest Stories