Advertisment

क्या विकास को शिल्पा से मोहब्बत हो गई है ?

author-image
By Amrita Mishra
New Update
क्या विकास को शिल्पा से मोहब्बत हो गई है ?

बिग बॉस सीजन 11  की विनर शिल्पा शिंदे बन गई हैं। बिग बॉस के घर शिल्पा खाना बनाने और कंटेस्टेंट विकास गुप्ता से नोंकझोंक की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी। अब बेशक शिल्पा और विकास अच्छे दोस्त बन गए हैं और विकास कहीं भी होंते हैं शिल्पा की तारीफे करते नज़र आते हैं। हाल ही में शिल्पा ने मीडिया के साथ अपनी जीत सेलीब्रेट की।

विकास जी यहां बिल भरने आये हैं

Advertisment

इस दौरान जहां शिल्पा मीडिया के साथ तो वहीं उसी बिल्डिंग में विकास गुप्ता भी पहुंचे हुए थे। जैसे ही विकास को खबर मिलती है कि शिल्पा भी उसी बिल्डिंग मे हैं वो फौरन उनसे मिलने पहुंच जाते हैं। शिल्पा विकास को देख हैरान हो जाती हैं। शिल्पा मजाक में बोलती हैं कि विकास जी यहां बिल भरने आये हैं तो विकास बोलते हैं कि नहीं बिल तो हिना भरेगी। वेल हिना को हार का बहुत बड़ा झटका लगा है। और विकास और शिल्पा की इस रियूनियन को देख उनके मन में बस एक ही बात आयेगी खाया पिया कुछ नहीं ग्लास तोड़ा बारह आना।

Advertisment
Latest Stories