/mayapuri/media/post_banners/369f03b5b00f4bbe3b0130125f8d8dde7b526a886fa5db833566545db6c4b48d.png)
Shivangi Joshi: ये रिश्ता क्या कहलाता है छोटे पर्दे का फेमस सीरियल रहा है. इस सीरियल में शिवांगी जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लोगों के बीच एक्ट्रेस काफी मशहूर भी हुई थी. एक्ट्रेस की एक बड़ी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर है. सीरियल में अपनी दमदार अदायगी से उन्होंने अपने टैलेंट को सभी के सामने साबित कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी शिवांगी काफी एक्टिव रहती हैं. हमेशा की तरह इस बार भी शिवांगी जोशी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बात की और अपनी चिंता के बारे में शेयर किया.
डिप्रेशन से हैं गुजरी
/mayapuri/media/post_attachments/c8affa1bf73bdff0a7332708ad66ccf9e33adc11c44be916b9c449ed8ce99158.jpg)
जानकारी के लिए बता दें हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ प्रश्नोत्तर सत्र किया. जहां उन्होंने अपने फैंस के साथ खुलकर बात की. प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उनके एक फैंस ने उनसे सवाल किया कि "क्या आप कभी डिप्रेशन या चिंता से जूझ चुकी हैं? अगर हां तो आप उससे कैसे निपटती हैं?" इसका शिवांगी जोशी ने जवाब देते हुए कहा , "यह एक ऐसा कारक है जो हर किसी के जीवन का हिस्सा है. इसका जवाब है सकारात्मक रहना और खुद पर विश्वास रखना." इसके अलावा उन्होंने कहा "हर बादल में एक उम्मीद की किरण होती है..."
लम्बे समय तक इस सीरियल का रहीं हिस्सा
/mayapuri/media/post_attachments/8c804aac9f4bec1802c651f09b0e75c36f5fe4df835a8a0628b63fcd66398007.jpg)
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो, ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल निभाने के बाद शिवांगी जोशी काफी फेमस हुई थी. ऑनस्क्रीन नायरा नाम से उनकी केमिस्ट्री मोहसिन खान के साथ बहुत अच्छी थी, जिन्होंने उनके साथ कार्तिक का किरदार निभाया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था . लगभग छह वर्षों तक वह इस शो का हिस्सा रहीं और अपनी एक्टिंग से भारतीय दर्शकों को प्रभावित किया. ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ काम करने के बाद, शिवांगी जोशी ने बालिका वधू 2 के लिए साइन किया.
रियलिटी शो का रह चुकी हैं हिस्सा
/mayapuri/media/post_attachments/11d0cad1e204ee910d4854927bf5b4e1f68734a7361e64f598b306c145a5ec23.jpeg)
उसके बाद उन्होंने 'वह बरसातें मौसम प्यार का' में आराधना साहनी के किरदार में कुशाल टंडन के साथ काम किया. रियलिटी शो में अपने सफर की बात करें तो शिवांगी जोशी ने रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भी हिस्सा लिया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)