/mayapuri/media/post_banners/74fd26753bfe27c67c82d59608b0ff76ab4203a29c8ef2aa98627b918dd30bad.jpg)
स्टार भारत हमेशा से अपने क्रिएटिव कॉन्टेंट और मनोरंजक शोज़ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को लेकर तत्पर रहा है और इनके शोज़ को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद भी किया जा रहा है। पता हो कि 'ना उम्र की सीमा हो' की कहानी एक पितृसत्तात्मक समाज के नियम की अवहेलना करता है जो प्यार में दो लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण उम्र के अंतर को निषिद्ध मानता है, वहीं 'अजूनी' ढेर सारा ड्रामा, मनोरंजन और रोमांस के मिश्रण के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी को बयां करता है। इन दोनों शोज़ ने अपनी शुरुआत से ही अपने सुंदर और दिलचस्प कथानक के साथ दर्शकों को जोड़े रखा है, दर्शकों द्वारा मिलने वाले अपार प्रेम के साथ इन दोनों शोज़ ने अपने 250 एपिसोड पूरे करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
/mayapuri/media/post_attachments/e5219baef3dfc5da039a174d472bfdcc79f6cedec428aa04db12e95d582bf242.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c8cebf6c1660f13cf37165184257dadc48f82c5020fad408ddcf7064c2fa015e.jpg)
अजूनी शो में शोएब इब्राहिम, राजवीर और आयुषी खुराना, अजूनी के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जिनके अभिनय को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। वे अपने किरदार को इतनी खूबसूरती से पेश कर रहे हैं कि दर्शकों तक उनकी भावनाएं पहुंच रही हैं, जिसके चलते वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा को निभाने में कामियाब रहे हैं। शो में, उनका प्यार और नफरत से भरा रिश्ता लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/dec01462ef2fa12f6084d68a96ad9dac5ecd832ee1dd57e448839a26d4f3f9a2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/09eb55a8ca9498d63cfed0af3d0e537202bbde915350ff0e557a05abc507aff0.jpg)
'ना उम्र की सीमा हो'शो में आकर्षक और मिलनसार इकबाल खान और रचना मिस्त्री मुख्य भूमिका में हैं। दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री ने अपनी सीटों पर बांध लिया है।शो की शुरुआत के बाद से, इसने टीआरपी चार्ट में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है और दर्शकों खूब मनोरंजन किया है।'अजूनी' और 'ना उम्र की सीमा हो'शोज़ ने अपनी रिलीज के बाद अब अपने 250 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अब इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। अजूनी शो के मुख्य कलाकार शोएब इब्राहिम अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अपने विचारों को उत्साहपूर्वक साझा करते हुए कहते हैं,"हमें अपने शो के 250 एपिसोड पूरा करने की उपलब्धि हासिल हुई है और यह सब दर्शकों से मिलने वाले प्यार के कारण है, जिसके चलते हम यहाँ तक पहुंच पाए हैं। मैं अपनी ओर से अपने फैन्स और दर्शकों को एक बड़ा धन्यवाद कहना चाहूंगा कि आप सभी ने राजवीर बग्गा को इतना प्यार दिया है और मैं हर दिन इस प्यार को बढ़ता हुआ देख सकता हूँ ! दर्शकों से बस यही वादा है करना चाहूंगा कि हम आपको इसी तरह एंटरटेन करते रहेंगे बस आप लोग हमारे साथ बने रहें।"
'ना उम्र की सीमा हो' शो की मुख्य अभिनेत्री रचना मिस्त्री उर्फ विधि कहती हैं,''मैं बहुत खुश हूं कि हमने शो 'ना उम्र की सीमा ही' के 250 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.और आगे कई और उपलब्धियों के पूरे होने का जश्न हम मनाएंगे। मेरा मानना है कि हमें इस जर्नी के दौरान हर छोटी चीज का जश्न मनाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे शो पर और हम पर आगे भी अपना प्यार यूंही बरसाते रहेंगे".
देखते रहिए 'अजूनी' और ना उम्र की सीमा हो' शो हर सोमवार-शुक्रवार, केवल स्टार भारत पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)