Advertisment

बेहद चौंकाने वाली खबर! गुल्‍की जोशी सोनी सब के ‘मैडम सर’ में उर्मिला बनकर लौटी- यह नजरों का धोखा है या फिर उसकी हमशक्‍ल?

New Update
बेहद चौंकाने वाली खबर! गुल्‍की जोशी सोनी सब के ‘मैडम सर’ में उर्मिला बनकर लौटी- यह नजरों का धोखा है या फिर उसकी हमशक्‍ल?

सोनी सब का मूल्‍यों पर आधारित शो ‘मैडम सर’ एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए गुल्‍की जोशी का एक बिलकुल नये अवतार में स्‍वागत करने जा रहा है। कहानी में एक बड़े उलटफेर के साथ यह शो आपका परिचय मुंबई की एक जिंदादिल लड़की उर्मिला से कराएगा, जो एसएचओ हसीना मलिक से उलट एक मुंहफट और तीखी मिर्ची है और एक दमदार लोकल स्‍ट्रीट वेंडर है। एचएचओ हसीना मलिक के किरदार ने अपनी भावुक बुद्धिमानी और लगाव से लाखों लोगों का दिल जीता था और माना जा रहा है कि दुर्घटनावश उसे एएसआई मीरा की गोली लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई है। ऐसा लगता है कि शो के मेकर्स एक और ट्विस्‍ट लेकर आए हैं, क्‍योंकि उर्मिला के रूप में गुल्‍की जोशी की एंट्री दर्शकों को मजेदार ट्विस्‍ट्स से रोमांचित करने के लिये तैयार है।

publive-image

क्‍या उर्मिला यह खुलासा कर पाएगी कि एसएचओ हसीना मलिक की मौत के लिये कौन जिम्‍मेदार था?

उर्मिला और एसएचओ हसीना मलिक, दोनों की भूमिका निभा रहीं गुल्‍की जोशी ने कहा, “मैं सोचती हूँ कि यह मेरे लिये एक बेहतरीन मौका है, जिसके लिये अपनी किस्‍मत को जितना शुक्रिया कहूं, कम है। उर्मिला के किरदार के साथ मैं एकदम नए अवतार में नजर आउंगी क्‍योंकि मुझे बतौर एक कलाकार अपना दायरा बढ़ाने का मौका मिलेगा और मैं एक नये रोल के साथ एक्‍सपेरिमेंट करूंगी। एक अलग किरदार निभाना बहुत अच्‍छा लग रहा है और मुझ पर भरोसा करने के लिये मैं मेकर्स को धन्‍यवाद देती हूँ। उर्मिला हसीना से एकदम उलट है और मेरी यह नई कोशिश शुरू होते ही उसका किरदार शो में रोमांचक ट्विस्‍ट्स और टर्न्‍स लेकर आएगा। मुझे उम्‍मीद है कि मेरे प्रशंसक उर्मिला को उतना ही प्‍यार देंगे, जितना उन्‍होंने हसीना को दिया है। मैं वादा कर सकती हूँ कि आने वाले एपिसोड ज्‍यादा बड़े और बेहतर होंगे। तो आगे क्‍या होगा, यह जानने के लिये हमारे साथ बने रहिये। उर्मिला के साथ इस शानदार सफर का हिस्‍सा बन जाइये।”

publive-image

गुल्‍की जोशी को उर्मिला के रूप में देखियेमैडम सरमें, 12 जनवरी को शाम 7:30 बजे और रात 10:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Advertisment
Latest Stories