/mayapuri/media/post_banners/97e67c21ff385e4c090fcb0dae8ecc32dcfd97b13917dfad97bcc7ad4ded968d.jpg)
बिग बॉस के घर में हिना खान और शिल्पा शिंदे की कभी नहीं बनी। पर हिना ने शो के खत्म होने पर ये क्लीयर कर दिया था कि वो घर के सारे झगड़े भूल गई हैं। हिना की इस बात पर बिग बॉस की विनर शिल्पा, हिना खान से दोस्ती के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं। शिल्पा का कहना है कि वो हिना के साथ कोई भी दोस्ती नहीं रखना चाहेंगी। शिल्पा अपने जीत को जल्द ही सेलीब्रेट करने वाली हैं जिसमें घर के सारे सदस्यों को बुलाएंगी पर इस सेलिब्रेशन के लिए वो हिना को इंवाइट नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, वह हिना से नहीं मिलना चाहती, लेकिन कभी मुलाकात हो भी गई तो सिर्फ हैलो और हाय कहेंगी। इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा।
हिना से ज्यादा इनसे हुई लड़ाई
शिल्पा का तेवर जीत के बाद बदलता नज़र आ रहा है। एक तरफ जहां बिग बॉस के घर वो सबको माफ कर देती थी वहीं घर से बाहर निकलते वो अपने तेवर दिखाने लगी हैं। अगर बिग बॉस के घर की बातें करें तो हिना और शिल्पा की उतनी भी लड़ाईयां नहीं हुई जितनी विकास, आकाश और अर्शी से हुई। अर्शी खान ने तो शिल्पा के मां के सामने भी उन्हें वाहियात तक बोल दिया था। खैर एक तरफ जहां हिना सब कुछ भूलकर दोस्ती के मूड में हैं वहीं शिल्पा के ऐसे रवैये को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की उनपर जीत का घमंड सवार हो गया है आपको भी क्या ऐसा ही लगता है अपने कमेंट्स के जरिये शिल्पा को ये ज़रूर बताएं।