हम सभी के पास बचपन के अपने कैरियर विकल्प होते हैं जिसको पाने की जद्दोजहद में हम जुटे रहते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने करियर विकल्प के रूप में डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक बनने के निर्णय के साथ शुरू करते हैं जो जाहिर तौर पर बड़े होने पर बदल जाते हैं. स्टार भारत के शो मायावीमलिंग में राजकुमारी प्रणाली की भूमिका निभा रहीं नेहा सोलंकी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. अपने कैरियर की पहली पसंद के रूप में होटल मैनेजमेंट करने के लिए वह मुंबई आईं थीं उन्होंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं था. लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ अलग ही योजना बनाई थी जिसने उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से बातचीत करने का मौका दिया. श्रद्धा कपूर के संपर्क में आने के बाद उनसे मिली प्रेरणा की वजह से ही नेहा ने एक्टिंग को करियर के रूप में चुनने का फैसला किया ।
इस बारे में बताते हुए नेहा सोलंकी कहती हैं, 'जब तक मैं अपने कॉलेज के एक इवेंट में श्रद्धा कपूर से नहीं मिली थी, मैंने अभिनय को अपने करियर के विकल्प चुनने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था. मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि मुझे उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला. वहीं थीं जिन्होंने मेरे अंदर छिपे हुए कलाकार को पहचाना. मैं हमेशा अंतिम रूप से करियर के रूप में होटल मैनेजमेंट को लेकर निश्चित थी लेकिन भगवान ने मेरे लिए कुछ और ही सोचा था. मैं अपने पहले करियर विकल्प के साथ ही अभिनय की यात्रा पर निकल पड़ी. आज मैं जहां हूं उससे खुश हूं क्योंकि मुझे दोनों दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मिल रहा है और भविष्य में मेरी एक कलाकार के तौर पर स्थापित होने की इच्छा है।'