/mayapuri/media/post_banners/c1ae73ecd717194c4254d385abe0760657ff64448606b3ade214a2f50ea79ed3.jpeg)
टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी को मनोरंजन जगत में काम करते हुये तीन दशक से भी अधिक समय हो चुका है। वह बहुत जल्द एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में प्रसूति का किरदार निभाती नजर आयेंगी। श्रावणी ने फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज में कई बेहतरीन परफाॅर्मेंस दिये हैं और वो माइथोलाॅजिकल जोनर में हर निर्माता की पहली पसंद रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d6c4f10599b11d057a92c4b1b317127eae916e7c83a4dff41396f74d5d852630.jpg)
‘बाल शिव‘ का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए श्रावणी गोस्वामी ने कहा, 'माइथोलाॅजी मेरे पसंदीदा जोनर्स में से एक है और महादेव पर आधारित शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना, मेरे लिये उनके आशीर्वाद से कम नहीं है। मैं भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हूं और मेरी उनमें बेहद आस्था है। सच कहूं तो नियति में मेरा विश्वास है और मुझे लगता है कि मुझे इस शो में आना ही था और मैंने जिस पल से इसका आॅफर स्वीकार किया, चीजे सहज होती चली गईं। ‘बाल शिव‘ से जुड़े लोग और सभी कलाकार बहुत अच्छे हैं और थोड़े ही समय में मुझे ऐसा लगने लगा है कि मैं उन्हें सालों से जानती हूं। ‘बाल शिव‘ बाकी के माइथोलाॅजिकल शोज से बिल्कुल अलग है, जिसमें मैंने पहले काम किया है। इस शो की कहानी बेहद अनूठी है और इसमें एक मां एवं पुत्र के बीच के खूबसूरत एवं प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है।'
/mayapuri/media/post_attachments/9f30ff56a4cc86f99bdfe203840467e4c74bf28959178b3db537f915fcefee96.jpeg)
प्रसूति के अपने किरदार के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, 'प्रसूति प्रजापति दक्ष (तेज सप्रू) की पत्नी और सती (शिव्या पठानिया) की मां है। वह एक आदर्श पत्नी एवं निःस्वार्थ मां है। वह दक्ष के गुस्से को भी समझती है और सती की भावनाओं को भी बखूबी जानती है। वह एक शांत किरदार है, जो सटीक संतुलन बनाना और शांति के साथ हर चीज को संभालना चाहती है। वह शिव और सती के रिश्ते के लिये प्रार्थना करती है, लेकिन अपने पति के खिलाफ नहीं जा सकती। असल जिंदगी में मैं बहुत शांत और सीधी-सादी हूं। इसलिये, जब मुझे यह रोल आॅफर किया गया, तो मैं इस किरदार के व्यक्तित्व के साथ आसानी से जुड़ गई। मैं एक शांत इंसान हूं, जो प्रसूति की तरह ही चीजों को सुलझाना और संतुलित रखना चाहती है। इसलिये मैं इस किरदार को अच्छी तरह निभा पा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि प्रसूति की एंट्री दर्शकों के लिये एक ताजगीपूर्ण और मजेदार कहानी लेकर आयेगी।'
/mayapuri/media/post_attachments/4b643f4afc33d60fc3c55905ac7fa6d5745f6fb81a4cb2eaf6d9ea55dbb1f3e2.jpg)
श्रावणी गोस्वामी को प्रसूति के रूप में एंट्री करते हुए देखिये, 'बाल शिव' में, 11 जनवरी से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर
आगे पड़े:
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)