/mayapuri/media/post_banners/ba2bad9cd05c90a8a1c7e5f1ffc1019143f61c5e016498e413ed374fd9600f48.jpg)
ज़ी टीवी ने हाल ही में सनशाइन प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर एक नया शो शुरू किया, जो प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचा बसा है. यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और उसकी मुंहबोली बहन नंदिनी (भाविका चैधरी) का उतार-चढ़ाव भरा सफर दिखाता है. ये दोनों सहेलियां बचपन से ही एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों को यकीन है कि उनकी दोस्ती को कोई नहीं तोड़ सकता और वो शादी के बाद भी पक्की सहेलियां बनी रहेंगी. मगर यूं लगता है जैसे ज़िंदगी ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा है और वो बड़े अनोखे हालात में एक दूसरे से दूर हो जाती हैं
/mayapuri/media/post_attachments/ba21262f3a2ad90dd1f934f3c6bf395f32de9029b82f6fdfc55867b440d9a13e.jpeg)
हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि मैत्री की मदद से आशीष (नमिश तनेजा) ने अपने बेटे नंदिश की कस्टडी का केस जीत लिया है. और अब मैत्री अपनी बेस्ट फ्रेंड नंदिनी की खातिर नंदिश का ख्याल रखने के लिए तिवारी परिवार में ही रुकने का फैसला करती है. अब मैत्री अपने करियर पर भी ध्यान देना चाहती है. हालांकि नंदिनी अभी भी कोमा में है, लेकिन मैत्री उसके बच्चे और उसके परिवार का ख्याल रखकर अपनी इस मुंहबोली बहन के लिए हर तरह से मदद कर रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/5e4f2980423bf56c55b6c4640dd94531b365a8658a38945689c48ff9cb43e8aa.jpg)
लेकिन यह सिर्फ रील लाइफ की कहानी नहीं है! दरअसल कुछ समय से श्रेनु और भाविका बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. सेट पर वो बहनों की तरह एक दूसरे का ख्याल रखती हैं और हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहती हैं. पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी दोनों के बीच एक अटूट रिश्ता है!
/mayapuri/media/post_attachments/20124aeb5bad333f1abc9cda1f224f80550461f0f1a485a37c3e75e73aa43a76.jpeg)
श्रेनु पारिख बताती हैं, "जब से 'मैत्री' पर काम शुरू हुआ है, तब से ही भाविका और मैं साथ हैं. हमारे बीच एक बड़ा खास रिश्ता है. हाल ही में जब मैं सेट पर घायल हो गई थी, तब उसने एक बहन की तरह मेरा ख्याल रखा. यहां तक कि जब हम में से कोई एक शूटिंग नहीं कर रहा होता है, तब भी हम हमेशा मित्रा नाम के एक ग्रुप पर बातें करते हैं, जहां हम काम से जुड़ी हर बात डिस्कस करते हैं. ऐसा बहुत कम होता है, जब आपको कोई ऐसा मिले जिससे आप अपने काम पर खुलकर बात कर सकें और तब भी, जब आप अपना बेस्ट नहीं कर रहे हों. वो सच में मेरी नंदू है और मैं उसकी मैत्री हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/97f086fd08e0d5c9cc6405a15cf060b1b314dc6e3205b3a08a0f39846aeb9262.jpg)
जहां सेट पर भाविका और श्रेनु का बेहद खास रिश्ता बन गया है, वहीं आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि मैत्री एक सरकारी कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रही हैं ताकि वो अपनी खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू करने के लिए लोन हासिल कर सके. लेकिन क्या वसुंधरा (नंदिनी की मां) अपने नाती की कस्टडी हार जाने के बाद मैत्री को कामयाब होने देगी?
ज्यादा जानने के लिए देखिए मैत्री, रोज शाम 7 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!
/mayapuri/media/post_attachments/63941a6fa032ec756356b7d71b153f94465e18840cf3416cb6c007b77ae04ed5.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/c9fa32bdade22dc031a6f69346a0f00544b255e83b39bf356a49a691475b03f6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)