Advertisment

श्रेणू पारीख स्‍टारप्‍लस के आगामी शो ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न’ में निभायेंगी एक आदर्श बहू का किरदार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
श्रेणू पारीख स्‍टारप्‍लस के आगामी शो ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न’ में निभायेंगी एक आदर्श बहू का किरदार

आखिरी बार स्‍टारप्‍लस के शो ‘इश्‍क़बाज़’ में गौरी शर्मा के किरदार में नज़र आयीं अभिनेत्री श्रेणू पारीख को स्‍टारप्‍लस के आगामी शो ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न’ में पारंपरिक बहू की भूमिका निभाने के लिये लिया गया है।

Advertisment

इस भूमिका को निभाने के लिये उत्‍सुक श्रेणू कहती हैं, ‘‘बढ़ो बहू’ की मेकर दीप्ति कालवानी के साथ जुड़ने का मुझे इंतजार है। उनके पहले शो की तरह ही यह शो भी अलग हटकर और अपारंपरिक किस्‍म का फैमिली ड्रामा है। मैं एक परफेक्‍ट ‘बहू’ की भूमिका निभा रही  हूं।’’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘हमने अभी-अभी शूटिंग शुरू की है और यह मारवाड़ी परिवार पर आधारित एक बेहद दिलचस्‍प कहानी है। यह उनके जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताती है। जान्‍वी का मेरा किरदार, परिवार को एक सूत्र में बांधे रखती है और वह अपने परिवारवालों के लिये कुछ भी कर सकती है।’’

लेकिन यहां एक टि्वस्‍ट है, जान्‍वी का एक छुपा हुआ मकसद है, जोकि जल्‍द ही सामने आयेगा। उसके किरदार का बिलकुल ही अलग पहलू है जोकि हर किसी को हैरत में डाल देगा!

देखिये, ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न ‘ जल्‍द आ रहा है स्‍टारप्‍लस पर।

Advertisment
Latest Stories