Advertisment

सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ की श्रेया और माया के बीच घर के कामों को लेकर हुए झगड़े का यह होगा परिणाम

New Update
सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ की श्रेया और माया के बीच घर के कामों को लेकर हुए झगड़े का यह होगा परिणाम

सोनी सब का शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ मूल्‍यों पर आधारित अपने कथानक से दर्शकों को बांधे हुए है। इसके अपकमिंग एपिसोड्स में तोशनीवाल परिवार की दो बहुएं श्रेया (तनीशा मेहता) और माया (आफरीन अल्‍वी) के बीच झगड़ा होगा, जिससे तोशनीवाल परिवार में बड़ा बदलाव आएगा। माया ने श्रेया को चुनौती दी है कि वह बिना किसी की मदद के एक दिन के लिये पूरा घर चलाकर दिखाए।

तोशनीवाल के घर में अप्रिय घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद श्रेया आरोप लगाती है कि माया घर को ठीक से चला नहीं पा रही है। श्रेया के आरोपों से गुस्‍सा होकर माया उसे चुनौती देती है कि वह एक दिन के लिये घर को ठीक से चलाकर दिखाए और श्रेया ढिठाई से इस चुनौती को स्‍वीकार कर लेती है। घर को ठीक से चलाने का अंदाजा नहीं होने के कारण श्रेया के सामने कई बाधाएं आती हैं। माया अपनी बात साबित करने के लिये श्रेया के कामों में परेशानी पैदा करने के लिये प्रीति (किंजल पांड्या) को अपने साथ मिला लेती है। इस बीच अदिति (माही शर्मा) की ड्रेस में आग लग जाती है और वह श्रेया पर आरोप लगाती है कि उसने जान-बूझकर उसकी वेडिंग एनिवर्सरी ड्रेस को खराब किया है। श्रेया को इस बारे में पता नहीं है कि आग कैसे लगी, वह समझ नहीं पाती है कि इस स्थिति से कैसे निपटे और वह असहाय हो जाती है।

publive-image

क्‍या श्रेया यह चुनौती जीतेगी? वहमायाकोठोसजवाबकैसेदेगी?

श्रेया की भूमिका निभा रहीं तनीशा मेहता ने कहा,  “हमेशा उत्‍साही रहने वाली श्रेया एक दिन के लिये घर को ठीक से चलाने की माया की चुनौती स्‍वीकार कर लेती है। हालांकि उसे उन छोटी-छोटी बातों का पता नहीं है, जिनका ध्‍यान घर को ठीक से चलाने के लिये रखना पड़ता है और जल्‍दी ही उसे लगता है कि यह उसके अंदाजे से ज्‍यादा कठिन है। दर्शकों के लिये यह देखना रोमांचक होगा कि श्रेया इस चुनौती का सामना कैसे करती है और क्‍या उसे अपनी गलती का एहसास होगाᣛ? आगे क्‍या होगा, यह जानने के लिये अपने टेलीविजन स्‍क्रीन्‍स को देखते रहिये।”

माया की भूमिका निभा रहीं आफरीन अल्‍वी ने कहा, “माया का किरदार श्रेया के बारे में बुरा नहीं सोचता है। हालांकि कुछ अप्रिय घटनाओं के कारण वह आपा खो बैठती है और अपनी बात साबित करने के लिये हद पार कर देती है। इस सीक्‍वेंस की शूटिंग का अनुभव मजेदार था और मैं आपको यकीन दिला सकती हूँ कि श्रेया और माया को एक-दूसरे के खिलाफ देखकर दर्शक काफी रोमांचित होंगे और यह देखना दिलचस्‍प होगा कि तोशनीवाल का घर सामान्‍य स्थिति में कैसे लौटता है।”

publive-image

देखते रहिये शुभ लाभ-आपके घर में’, सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Advertisment
Latest Stories