/mayapuri/media/post_banners/b6ba0f2160ad16cc77af160b7edabecf04cd4d4bfb7bf1401c8ba22582a188b4.jpg)
स्टार भारत पर प्रसारित 'निमकी विधायक' दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस शो में गंगादेवी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस श्रुति उल्फत एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही एक अच्छी बाइक राइडर भी हैं।
श्रुति उल्फत ने बताया, कि एक्टिंग तो हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है, लेकिन मुझे अदर एक्टिविटीज़ का भी शौक है जैसे ख़ुदको हमेशा फीट रखना, जिमिंग करना, योग करना। साथ ही मुझे बाइक राइडिंग मेरे फेवरेट शौक मेरे से एक है। मैं बहुत दूर-दूर तक बाइक से अकेली जा चुकी हूँ। मेरी इच्छा है मैं अकेले बाइक चलाकर लदाक का सफर तय करूँ। मुझे विश्वास है कि मैं अपनी इस ख़्वाइश को जो जरूर पूरा करुँगी।
श्रुति ने बताया, कि मैं चाहती हूँ मैं अपने बेटे को भी अपने साथ इस राइड पर ले जा सकूँ पर अभी वह बहुत छोटा है। जबतक वह और बड़ा और समझदार नहीं हो जाता मैं उसे नहीं ले जा सकती, लेकिन मैं अपने साथ वॉक के हमेशा रोज़ शाम उसे अपने साथ बनाती हूँ इस तरह से हम माँ - बेटे की दोस्ती भी अब पक्की हो गई है ।
ऐसे में यह तो तय है कि श्रुति अपनी हॉबीज़ को लेकर बहुत एंथुज़ियास्टिक हैं, तो वह अपनी बुलेट बाइक के साथ लदाक नहीं पहुंचे यह भला कैसे हो सकता है ।
देखते रहिए धारावाहिक निमकी विधायक हर सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।
और पढ़ें- अक्षय कुमार ने शेयर किया अजय देवगन की फिल्म का पोस्टर मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)