'अतरंगी' चैनल के टीवी सीरियल 'परशुराम सीजन 2' में नजर आएंगे शुभकिशन शुक्ल By Shanti Swaroop Tripathi 22 Jan 2023 | एडिट 22 Jan 2023 08:30 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर इन दिनों फिल्म,टीवी व ओटीटी प्लेटफार्म के बीच की दूरी खत्म हो चुकी है. हर कलाकार अब हर प्लेटफार्म पर काम करने को लालायित नजर रहता है. ऐसे में मशहूर फिल्म अभिनेता शुभकिशन शुक्ल कैसे दूरी बनाकर रखते. वह बहुत जल्द 'अतंरगी चैनल' के शो 'परशुराम सीजन 2' में नजर आने वाले हैं. इस शो में वह एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं. यह कहानी दो भाईयों के बीच के रिश्ते पर आधारित होगा, जिसकी शूटिंग हों चुकी है और यह शो इसी हफ्ते अतरंगी टीवी चैनल पर प्रसारित भी होने वाला है. इसमें शुभकिशन शुक्ल के किरदार का नाम मनिरतन है. शुभकिशन शुक्ल ने टीवी शो 'परशुराम सीजन 2' के संबंध में कहते हैं-'' यह शो यह दो भाईओं राजरतन और मनिरतन की कहानी पर आधारित है. मेरा किरदार मनिरतन का है, जो अनोखा और अद्भुत है. मनिरतन एक बहुत ही चालाक और तेज बुद्धिमत्ता दिमाग का हैं, लेकिन कमाई के मामले में थोड़ा कमजोर है. इसलिए वह अपने छोटे भाई के धन पर बराबरी के हिस्से के लिए नजर गड़ाए रखता है. दो भाइयों के बीच की बहुत ही अच्छी और सुंदर सी कहानी हैं, जिसे आप सभी को देखकर बहुत मजा आने वाला हैं. मेरा यह शो इसी हफ्ते अतरंगी टीवी पर शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होगा. टीवी शो 'परशुराम सीजन 2' का निर्माण अतुल्यम प्रोडक्शन ने किया इसके निर्देशक विजय के सैनी और निर्माता विजय यादव हैं. शुभकिशन का अभिनय जगत में यह पहला प्रयास नही है. शुभ किशन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम से की थी, लेकिन अपनी अथक मेहनत और लगन से उन्होंने आज इंडस्ट्री में एक अभिनेता के तौर पर भी मुकम्मल पहचान बनाई. वह ''जी गंगा'' चैनल पर भोजपुरी सीरियल ''बंधन टूटे ना'' में भी अभिनय कर चुके हैं. वह हिंदी फिल्मों में भी अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं. बहुत जल्द वह लघु फिल्म ''जय भागवत'' में भी बहुत ही शानदार किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है,जो कि एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी. #TV Serial #TV serial Parshuram Season 2 #Parshuram Season 2 #Shubhakishan Shukla #HUBH KISHAN SHUKLA हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article