Advertisment

‘मैं हूं अपराजिता‘ की shweta tiwari कहती हैं, ‘‘एक दिलचस्प नॉवेल पढ़कर मैं खुश और बेफिक्र महसूस करती हूं‘‘

author-image
By Mayapuri
shweta_tiwari_
New Update

shweta tiwari : ज़ी टीवी एक ताजातरीन कहानी लेकर आया है, जिसमें तीन बेटियों की एक ख्याल रखने वाली मां अपराजिता का सफर दिखाया जा रहा है, जो अपने पूर्व पति अक्षय द्वारा शादी से बाहर प्यार करने और उन्हें निराशा में छोड़ जाने के बाद अपनी बेटियों को जिं़दगी के उतार-चढ़ाव के लिए तैयार कर रही हैं। जहां श्वेता इस शो को लेकर व्यस्त हैं, वहीं उन्होंने पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए अपने कुछ सुझाव शेयर किए हैं।
श्वेता हमेशा से पढ़ने की शौकीन रही हैं और जहां एक्टर्स के लिए अपने बिज़ी शेड्यूल के चलते अपनी हॉबीज़ के लिए वक्त निकालना मुश्किल होता है, वहीं श्वेता अपने सबसे पसंदीदा शौक यानी किताबों के लिए थोड़ा समय निकाल लेती हैं। उन्हें फिक्शन के बजाय रियल लाइफ प्रेरणादायक कहानियां पढ़ना पसंद है। असल में उन्हें किताबें पढ़ने का इस कदर शौक है कि वो सेट पर भी शॉट्स के बीच में भी किताबें पढ़ती नजर आ जाती हैं।

श्वेता बताती हैं, ‘‘मुझे अपने खाली वक्त में किताबे पढ़ने में बहुत मजा आता है। चाहे कितना भी व्यस्त शूट शेड्यूल क्यों ना हो, एक दिलचस्प नॉवेल पढ़कर मैं खुश और बेफिक्र महसूस करती हूं। बचपन में मुझे नॉवेल पढ़ना बहुत पसंद था और मेरा मानना है कि किताबों के लिए मेरा प्यार मैंने अपनी मां से पाया है। मेरा किताबों का कलेक्शन बचपन से ही बढ़ता जा रहा है और उनसे मुझे वाकई बहुत खुशी मिलती है। मैं नहीं जानती कि मेरे पास कितनी किताबें हैं, लेकिन इतनी जरूर हैं कि मुझे बुकशेल्फ के लिए जगह बनाने के लिए अपना घर को रीडिज़ाइन करना पड़ा है।‘‘
वो आगे बताती हैं, ‘‘मुझे भारतीय और यूरोपीय इतिहास के बारे में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। यदि आप मुझसे अपनी पसंदीदा किताबों के बारे में पूछेंगे तो मुझे पाउलो कोएल्हो की ‘द अलकेमिस्ट‘, युवाल नोआह हरारी की ‘सेपियन्स‘, अमिश त्रिपाठी की ‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा‘ और कई अन्य किताबें पसंद हैं। मुझे क्रिस्टिन हन्नाह और कॉल्लीन हूवर के लिखे नॉवेल्स पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है। मैं जो भी किताब पढ़ती हूं, उसके किरदार से जुड़ जाती हूं और यह एक दूसरी जिंदगी जीने जैसा होता है।‘‘  

जहां श्वेता अपनी पसंदीदा किताबें पढ़ते हुए बढ़िया वक्त गुजार रही हैं, वहीं लगता है मोहिनी और अक्षय भी अपनी शातिर योजनाओं से अपराजिता और उनकी तीन बेटियों की ज़िंदगी में हलचल मचाने के लिए तैयार है।

आगे क्या होता है, जानने के लिए देखिए ‘मैं हूं अपराजिता‘, सोमवार से रविवार शाम 7ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

#bollywood latest news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #shweta tiwari #shweta tiwari image #Zee Cinema and Zee TV #zee tv show #Shweta Tiwari bra controversy #zee tv show serial update #bollywood latest news in mayapuri #zee tv show update #Shweta Tiwari of Main Hoon Aparajita says
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe